लॉकडाउन में बंद थे सिद्धिविनायक मंदिर के दरवाजे, फिर भी दर्शन को पहुंचीं एकता कपूर

एकता कपूर हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करती हैं. एकता ने 7 जून को परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था और लॉकडाउन में मंदिरों के बंद होने के बाद भी एकता सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

कई मशहूर सीरियल का निर्माण कर चुकीं प्रोड्यूसर एकता कपूर हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करती हैं. एकता ने 7 जून को परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था और लॉकडाउन में मंदिरों के बंद होने के बाद भी एकता सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने बाहर से ही भगवान के दर्शन किए .

Advertisement

गौरतलब है कि कई राज्यों में 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. लेकिन मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मंदिरों को अभी बंद रखने का फैसला किया गया है. एकता ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज शेयर की हैं जिसमें वे मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं. पहले वीडियो में एक टीवी स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसमें पुजारी भगवान की पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरा वीडियो मंदिर के बाहर का है. एकता ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, बाहर से दर्शन.

विवादों में चल रही हैं एकता कपूर

बता दें कि एकता कपूर के 45वें जन्मदिन पर फिल्म से लेकर टीवी की दुनिया के कई स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. एकता इन दिनों अपने वेब शो 'एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड 2' को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. इस शो पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगा है. इसके चलते एकता पर कुछ शहरों में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है वही सोशल मीडिया पर एकता को रेप की धमकियां तक मिल रही हैं. एकता ने हालांकि इस सीरीज से सेना से जुड़े विवादित सीन को हटा दिया है और उन्होंने साफ किया है कि वे साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement