एकता कपूर को पिछले साल भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित की गईं. प्रोड्यूसर एकता कपूर आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. स्टारकिड होने के बाद भी जब एकता कपूर ने काम शुरू किया था तो उनकी उम्र थी 17 साल और उनका ऑफिस एक गैराज में हुआ करता था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से होते हुए OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी छा गई हैं. ALT बालाजी को आए हुए 3 साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अनुभव साझा किए.
इंटरव्यू में एकता ने अपने स्ट्रगल और सक्सेस के बारे में बातें कीं और बताया कि कैसे वक्त-वक्त पर वे लोगों की आलोचनाओं का शिकार होती रही हैं मगर उसका सामना कर के वे सफल हुईं. उन्होंने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया- शुरुआत में मैं काफी घबड़ा गई थी. लोगों ने मुझसे कहा कि आपके पास कैचअप कंटेंट नहीं है, इंटरनेशनल कंटेंट नहीं है और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम जैसा ब्रैंड नेम भी नहीं है. लोगों को लगा कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी मैं सास बहू और बेटियां जैसा कुछ दिखाऊंगी.
सारा अली खान के घर का कौन है असली किंग, इस वीडियो में खुल गया राज
खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज
मैंने गंदी बात बनाया और किसी ने मुझसे कहा कि ये काफी अच्छा चल रहा है. मैं ऐसा ही कुछ करना चाहती थी. मैं ऐसी ही कहानियों के साथ आना चाहती थी. माना कि इसमें सेक्सुअलिटी थी मगर इसकी प्रॉगरेस ने मेरे सारे पुराने कामों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें उन महिलाओं की कहानी थी जिसने अपनी सेक्युअलिटी को इजाद किया. पहले लोगों को लगा कि ये ऐप नहीं सफल हो पाएगी. मगर जब ये ऐप चलने लगी तो लोग शॉक हो गए.
सेक्शुअल कंटेंट की वजह से होती है आलोचना
बता दें कि ALT बालाजी ऐप देशभर में लोकप्रिय हो चुका है. इसके कंटेंट की वजह से जहां एक तरफ इसकी आलोचना होती आई है वहीं दूसरी तरफ इस ऐप का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट परपज के लिए खूब किया जा रहा है. जिस तरह से ये ऐप आगे का सफर तय कर रही है उस हिसाब से देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि एकता कपूर की सफलताओं में ये एक और नया आयाम जुड़ गया है.
aajtak.in