बारिश 2: बेटी एकता की वेब सीरीज में जितेंद्र का खास रोल, करीब आएंगे आशा-शरमन?

एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बारिश को बहुत प्यार मिल रहा है, लेकिन प्यार थोड़ा ठहर जा. अभी सावन की सबसे अच्छी बारिश बाकी है. आखिर के 9 एपिसोड्स आपको हंसाएंगे, रुलाएंगे. खासतौर पर एपिसोड 18 मेरे पापा का एपिसोड.

Advertisement
आशा नेगी और शरमन जोशी आशा नेगी और शरमन जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश के दूसरे सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में आशा नेगी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. दोनों के बीच का प्यार और तकरार फैंस को खूब भा रही है. शो के अभी कुछ एपिसोड्स बाकी हैं. इस सीजन में एक्टर जितेंद्र भी नजर आए हैं. ये जितेंद्र का डिजिटल डेब्यू है. बारिश 2 को मिल रहे प्यार से एकता काफी खुश है.

Advertisement

एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बारिश को बहुत प्यार मिल रहा है, लेकिन प्यार थोड़ा ठहर जा. अभी सावन की सबसे अच्छी बारिश बाकी है. आखिर के 9 एपिसोड्स आपको हंसाएंगे, रुलाएंगे. खासतौर पर एपिसोड 18 (मेरे पापा का एपिसोड). वो इस लव स्टोरी में मैजिक हैं, जिसे क्रिएटिव टीम और एक्टर्स ने बुना है. आप प्यार के इस शावर में अभिभूत होंगे.

बारिश में क्या है जितेंद्र का रोल?

इससे पहले भी एकता कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में जितेंद्र बारिश में अपने रोल के बारे में बात करते दिखे थे. जितेंद्र कहते हैं कि इस वेब सीरीज में मेरा रोल एक ज्वैलर का है. मैं इस वेब सीरीज में गौरवी और अनुज को पास लाने का काम करता हूं. मैं उन दोनों के टूटे रिश्ते को जोड़ने का काम करूंगा. मैं देखता हूं दोनों अच्छे लोग हैं और बिछड़ रहे हैं. शादीशुदा हैं और उनकी शादी वर्क नहीं कर रहीं है. उन दोनों को साथ लाने काम मेरा है.

Advertisement

औरैया हादसे पर मल्लिका शेरावत ने जताया दुख, कहा- भयानक है ये

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

बता दें कि वेब सीरीज बारिश 2 आउट हो चुकी है, लेकिन वेब सीरीज के आखिर के कुछ एपिसोड्स अभी रिलीज नहीं हुए हैं. फैंस बेसब्री से शो के बाकी एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं. सीरीज में जितेंद्र की एंट्री भी हो चुकी है, लेकिन शो में उनका मैजिक अभी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement