एम.ओ.एम. मिशन ओवर मार्स: रॉकेट कॉन्ट्रोवर्सी पर ऑल्ट बालाजी ने दी सफाई

एकता कपूर की नई वेब सीरीज एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स के पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं. वेब सीरीज के पोस्टर्स में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल करने पर ऑल्ट बालाजी को ट्रोल किया गया था. अब ऑल्ट बालाजी ने इस पर सफाई दी है. 

Advertisement
ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

एकता कपूर की नई वेब सीरीज 'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' के पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं. ऑल्ट बालाजी का ये शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा. इसकी कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो 2013 में भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन में शामिल थीं. लेकिन वेब सीरीज के पोस्टर्स में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल करने पर ऑल्ट बालाजी को ट्रोल किया गया. अब ऑल्ट बालाजी ने इस पर अपनी सफाई दी है.  

Advertisement

ऑल्ट बालाजी ने कहा, "ये स्पेस की फोटो सिर्फ रिप्रेजेंटेटिव तौर पर इस्तेमाल की गई है. क्योंकि हम लोग वास्तविक फोटो का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य थे. हम कानूनी रूप से उन लोगों, वस्तुओं या एजेंसियों के वास्तविक नामों या फोटोज का उपयोग नहीं नहीं कर सकते हैं. हमारे कॉन्ट्रेक्ट संबंधी दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, शो के मेटेरियल को डिजाइन किया गया था."

बता दें कि एकता कपूर के बर्थडे (7 जून) पर पोस्टर लॉन्च किया गया था. पोस्टर में जो रॉकेट दिखाया गया है वो रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान है. इस रॉकेट पोस्टर में भारतीय तिरंगा भी दिखाया गया. इसी के बाद से लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था

बता दें कि वेब सीरीज में साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. साक्षी के किरदार का नाम नंदिता होगा. वेब सीरीज के बारे में साक्षी ने कहा था, ''एम.ओ.एम.. वेब सीरीज पूरी तरह से महिलाओं पर केन्द्रित है. मैं बेहद खुश हूं कि ऑल्ट बालाजी ने मुझे नंदिता हरिप्रसाद का रोल ऑफर किया जो कि आईएसए की एक सीनियर वैज्ञानिक हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement