भोजपुरी में बनेगी फिल्म दोस्ताना, रिलीज किया गया फर्स्ट लुक

खबर आ रही है कि दोस्ताना को भोजपुरी में बनाने की तैयारी है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. भोजपुरी में दोस्ताना का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं.

Advertisement
दोस्ताना पोस्टर दोस्ताना पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

करण जौहर की फिल्म दोस्ताना दर्शकों के बीच काफी फेमस है. फिल्म का यूनीक कांसेप्ट सभी को पसंद आया था. बॉलीवुड में तो दोस्ताना का सीक्वल भी बनने जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि दोस्ताना को भोजपुरी में बनाने की तैयारी है. फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है.

Advertisement

भोजपुरी में रिलीज होगी दोस्ताना

भोजपुरी में दोस्ताना का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं और इसे वर्ल्‍ड वाईड फिल्‍म प्रोडक्‍शंस के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू और अवधेश मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी काम करने जा रहे हैं. फिल्म में काजल राघवानी, रक्षा गुप्‍ता, संजय पांडेय, देव सिंह, अरूण काका, बालेश्‍वर सिंह, गोविंद बंजारा व सुबोध भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भोजपुरी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करेगी.

फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें तो काफी इंट्रेस्टिंग है. पोस्टर में प्रदीप पांडे चिंटू ने अपनी पीठ पर अवधेश मिश्रा को बिठा रखा है. फिल्म का फर्स्ट लुक इस समय वायरल है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म को एकदम अलग अंदाज में और अलग ही कहानी के साथ दर्शकों के बीच परोसा जाएगा. ये ना तो अमिताभ की दोस्ताना से मेल खाएगी और ना ही अभ‍िषेक की दोस्ताना से. ऐसे में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.

Advertisement

जल्द शूट होगा एकता के सीरियल नागिन 5 का प्रोमो, कास्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार

अभिषेक बच्चन निकले कोरोना पॉजिटिव, बंद करना पड़ा ब्रीद का डबिंग स्टूडियो

भोजपुरी दोस्ताना में दर्शकों को एक्शन का भी डोज मिलने वाला है. खबरों की माने तो फिल्म के एक्शन सीन्स पर काफी मेहनत की जा रही है. फिल्म का एक्शन दिलीप यादव संभाल रहे हैं. वहीं गानो की कोरियोग्राफी पप्‍पू खान, दिलीप मिस्‍त्री, रिकी गुप्‍ता व संजय कोर्वे कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement