दूरदर्शन पर 'फ्लॉप शो' देखकर खुश हैं जसपाल भट्टी की पत्नी, बोलीं- फिर जवान हो गई

दूरदर्शन पर फ्लॉप शो का 19 मई से पुन: प्रसारण शुरू हो चुका है. शो की थीम एक आम आदमी के संघर्ष पर आधारित है, जिसे जलपाल भट्टी ने कॉमेडी के धागे में शानदार तरीके से पिरोया था.

Advertisement
फ्लॉप शो फ्लॉप शो

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू कर दिया था. लॉकडाउन के बाद दर्शकों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया था. सरकार ने दूरदर्शन पर रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण के पुन: प्रसारण का फैसला किया था. सरकार का ये फैसला दर्शकों को काफी पसंद आया था.

रामायण, महाभारत और शक्तिमान के पुन: प्रसारण के बाद अब एक और हिट शो दूरदर्शन पर वापस आ गया है. दूरदर्शन पर जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो का पुन: प्रसारण शुरू हो गया है. दूरदर्शन ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. डीडी ने लिखा, 'रोजाना शाम छह बजे देखिए कॉमेडी किंग जलपाल भट्टी का लोकप्रिय फ्लॉप शो.'

Advertisement

दूरदर्शन पर फ्लॉप शो का 19 मई से पुन: प्रसारण शुरू हो चुका है. शो की थीम एक आम आदमी के संघर्ष पर आधारित है, जिसे जलपाल भट्टी ने कॉमेडी के धागे में शानदार तरीके से पिरोया था. पहली बार दूरदर्शन पर फ्लॉप शो 1989 में प्रसारित हुआ था.

दूरदर्शन के इस फैसले से जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी काफी खुश हैं. सविता ने कहा कि डीडी पर एक बार फिर फ्लॉप शो देखकर लग रहा है कि मैं जवान हो गई हूं.

अनुष्का शर्मा को अपने घर में दिखा डायनासोर, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी

शोएब से यूजर ने पूछा पत्नी दीपिका का धर्म, एक्टर ने दिया ये जवाब

सविता ने कहा, 'मैं जसपाल जी को देखने के लिए कई बार यूट्यूब पर शो देखती हूं. मुझे कई लोगों से शो पर प्रतिक्रिया भी मिल रहा है, जिन्होंने ये शो देखा है. मुझे खुशी है कि इनमें युवा पीढ़ी भी शामिल है जो जसपाल जी को नहीं जानते थे और अब उन्हें पता चला कि उनके पास कैसा दृष्टिकोण था. फ्लॉप शो को डीडी पर दोबारा देखकर मैं सच में बहुत खुश हूं.' जसपाल भट्टी का 25 अक्टूबर 2012 को एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement