ससुराल सिमर का में पड़ा था सबसे फनी थप्पड़, खतरे में आई थी 'परी' की जान

सिर्फ यही सीन नहीं, सीरियल ससुराल सिमर का को शो के कई और सीन्स के लिए भी ट्रोल किया जा चुका है.

Advertisement
ससुराल सिमर का पोस्टर ससुराल सिमर का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कलर्स का शो ससुराल सिमर का एक समय काफी चर्चा में रहा था. शो में दिखाए गए ट्विस्ट एंड टर्न्स ने फैंस को कभी सरप्राइज किया तो कभी इन पर खूब मजे लिए गए. मेकर्स ने टीआरपी में आने के लिए शो को इस हद तक ड्रामैटिक बनाया कि दीपिका कक्कड़ के शो को खूब ट्रोल किया गया. डेली शोप का एक थप्पड़ सीन है, जिसे इंडियन टेलीविजन के सबसे फनी स्लैप सीन में गिना जाता है.

Advertisement

एक थप्पड़ से खतरे में आ गई थी परी की जान

दरअसल, एक सीन में माताजी ने परी की हरकतों पर गुस्सा जताते हुए उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ा था. इस थप्पड़ की इंटेंसिटी इतनी तेज थी कि परी की जान खतरे में आ गई थी. सीन के मुताबिक, घर में पूजा का सीन चल रहा था. सभी घरवाले वहां पर मौजूद रहते हैं. तभी परी वहां आती है और कहती है जब तक माताजी यहां से हटेंगी तभी वो पूजा करेंगी.

उमर रियाज संग शादी की खबरों पर रश्मि देसाई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सिर्फ दोस्त

परी की ये बात सुनकर माताजी भड़क जाती हैं. वे परी को जोरदार तमाचा मारती है. इसके बाद मेकर्स ने सीन को और ड्रामैटिक बनाया. माताजी का थप्पड़ खाकर परी चकरा जाती है. उनकी जान पर बन आती है. परी डिसबैलेंस होकर कई बार टर्न लेती है और दूर जाकर गिरती है. परी का गला घर के परदे में फंस जाता है. तभी सारे लोग आकर परी को बचाते हैं.

Advertisement

VIDEO: कपिल के फ्लर्ट करने पर दीया ने कही थप्पड़ लगाने की बात

इस सीन को काफी ट्रोल किया गया था. इस पर खूब मीम्स भी बने थे. लोगों को ये सीन बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ था. उनका कहना था कि कैसे एक थप्पड़ से इतनी दूर जाकर गिर सकता है? कैसे थप्पड़ से कोई इतना डिसबैलेंस हो सकता है कि उसका गला परदे में फंस जाए. खैर, सिर्फ यही सीन नहीं, सीरियल ससुराल सिमर का को शो के कई और सीन्स के लिए भी ट्रोल किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement