टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने कई पॉपुलर शोज फैंस किए हैं. दिव्यांका की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. अब एक्ट्रेस ने अपने किसी शो की रिहर्सल करते हुए वीडियो शेयर किया है. ये एक थ्रोबैक वीडियो है.
इस वीडियो में दिव्यांका ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है. लॉन्ग ईयररिंग, ओपन हेयर में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा- 100 प्रतिशत ड्रामा, थ्रोबैक. दिव्यांका के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
अमिताभ बच्चन को याद आए पुराने दिन, कहा- जमीन पर बैठकर विनोद खन्ना संग देखी थी शोले
कोरोना को हरा स्वस्थ हुए प्रोड्यूसर करीम मोरानी, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
वीडियो में दिव्यांका कह रही हैं- हम आजतक आपकी हर बात को सहन करते आए हैं. सिर्फ आपके और आपके परिवार की इज्जत को ध्यान में रखते हुए. पर आज जो हरकत आपने की है वो किसी भी पति को शोभा नहीं देती है. हमारे हाथ में चूड़ियां हैं क्योंकि हम आपकी पत्नी हैं.
वर्क फ्रंट पर दिव्यांका बनूं मैं तेरी दुल्हन, रामायण, इंतजार जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा दिव्यांका ने एकता कपूर के शो ये है मोहबब्तें में इशिता का किरदार निभाया था. इस शो से दिव्यांका को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. उनका किरदार इशीमां के नाम से काफी फेमस हुआ. ये है मोहबब्तें में करण पटेल, दिव्यांका के अपोजिट रोल में थे. शो लंबे वक्त तक चला. हालांकि अब ये शो बंद हो गया है. इसकी पॉपुलैरिटी शब्दों के परे है.
दिव्यांका ने किया डिजिटल डेब्यू
इसके अलावा दिव्यांका ने डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है. वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में नजर आईं. इस वेब शो में राजीव खंडेलवाल उनके अपोजिट रोल में थे. शो को बेहद पसंद किया गया था. इसका दूसरा सीजन आने की भी उम्मीदे हैं.
aajtak.in