अनुभव सिन्हा बोले- स्मोकिंग ना करें, छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है

अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा- मैंने तो छोड़ दी, कुछ तीस साल पी, भर भर के. मैं हमेशा युवाओं को कहता रहता हूं कि इसे ट्राई भी न करें. इसे छोड़ने के लिए आप सालों तक स्ट्रगल करते रहेंगे.

Advertisement
अनुभव सिन्हा अनुभव सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में सुनील स्मोकिंग के खिलाफ खास मैसेज देते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही स्मोकिंग ना करने की सलाह दी.

अनुभव ने दी स्मोकिंग ना करने की सलाह

अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा- मैंने तो छोड़ दी, कुछ तीस साल पी, भर भर के. मैं हमेशा युवाओं को कहता रहता हूं कि इसे ट्राई भी न करें. इसे छोड़ने के लिए आप सालों तक स्ट्रगल करते रहेंगे. हर स्मोकर जिन्हें मैं जानता हूं इसे छोड़ना चाहता है और छोड़ नहीं सकता है. अच्छी फिल्म है सुनील.

Advertisement

सुनील ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि सुनील ग्रोवर ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है उस वीडियो में वो एक डिश तैयार करते नजर आ रहे हैं. इस डिश को बनाने के लिए वो कैंडल का वैक्स, टॉयलेट क्लीनर, कीटनाशक डालते नजर आ रहे हैं. अंत में एक सिगरेट दिखाई जाती है. वीडियो में सुनील कहते हैं कि ये सिगरेट देखने में इतनी कूल लगती है कि पता ही नहीं चलता कि इसके अंदर इतने हानिकारक पदार्थ इस्तेमाल होते हैं. जिसे इसके बारे में पता चल गया वो तो इससे दूर ही रहेगा ना. तो प्लीज सिगरेट, तम्बाकू से दूर रहिए. और कैंसर से दो कदम आगे.

दिगांगना सूर्यवंशी ने किया अक्षय कुमार संग एड फिल्म में काम

मुंबई पुलिस की मदद को आगे आए सलमान, दान किए हैंड सैनिटाइजर

Advertisement

बता दें कि ये इंडियन कैंसर सोसाइटी की तरफ से शुरू की गई एक मुहिम है. सुनील ग्रोवर भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर सुनील के इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement