बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ 21 सितंबर को अमेरिका में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेन वाले थे. इवेंट को पाकिस्तान के रेहान सिद्दकी ने ऑर्गनाइज किया है. मगर प्रोग्राम पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) की आपत्ति के बाद दिलजीत ने बड़ा फैसला लिया है.
पूरे मामले पर दिलजीत दोसांझ ने अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "मुझे अभी पता चला है कि कोई लेटर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने जारी किया है. मुझे इसके बारे में पहले जानकारी नहीं थी. मैं बताना चाहता हूं कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ श्री बालाजी एंटरटेनमेंट से है. मेरी डीलिंग और एग्रीमेंट सिर्फ उनके साथ हुई हैं."
दिलजीत ने लिखा, "डीलिंग किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं हुई हैं, जिसका नाम फेडरेशन के लेटर में है. फिर भी FWICE के लेटर के बाद मैंने अपना शो टाल देने का फैसला किया है. मैं अपने देश को बहुत प्यार करता हूं, और हमेशा देश के साथ खड़ा रहूंगा."
किस बात पर आपत्ति, क्यों की मांग?
दरअसल, FWICE की ओर से विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी के मुताबिक अमेरिका में एक प्रोग्राम होने वाला है. प्रोग्राम के लिए दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान के रेहान सिद्दकी का न्योता स्वीकार कर लिया है. प्रोग्राम इसी महीने 21 सितंबर को होने वाला है. चिट्ठी के मुताबिक दिलजीत दोसांझ एक शानदार सिंगर हैं, मगर रेहान सिद्दीकी ने उन्हें बहकाया है. दिलजीत दोसांझ अगर इस प्रोग्राम में परफॉर्म करते हैं तो यह दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के मौजूदा हालात को देखते हुए गलत एग्जाप्ल सेट करेगा.
FWICE ने कहा कि हम गुजारिश करते हैं कि दिलजीत दोसांझ का अमेरिका में परफॉर्मेंस के लिए दिया गया वीजा कैंसल कर दिया जाए. इस लेटर को लिखकर हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर जल्द एक्शन लेगी.
बताते चलें कि इससे पहले मीका सिंह का एक परफॉर्म वीडियो सामने आया था. वीडियो परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी के दौरान का था. कहा जा रहा है कि रेहान सिद्दीकी ने ही पाकिस्तान में मीका सिंह का प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह का शादी में परफॉर्म करना लोगों को पसंद नहीं आया था. मीका की देशभर में काफी आलोचना हुई. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ संगठनों ने मीका पर बैन की घोषणा भी की. बाद में मीका ने माफी मांगी और संगठनों ने मीका पर लगाया बैन वापस ले लिया.
aajtak.in