पति साहिल से अलग होने के बाद छलका दीया का दर्द, बोलीं मां-बाप का भी देखा सेपरेशन

एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपने पति साहिल सारंग से अलग हो चुकी हैं. इस फैसले के बाद दीया मिर्जा की लाइफ कैसी बीत रही है, इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की.

Advertisement
दीया मिर्जा दीया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. फिल्म में वो ताप्सी पन्नू के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा दीया मिर्जा एक वेब सीरीज में भी काम करने जा रही हैं. अब जब दीया फिल्म भी कर रहीं हो, उनकी वेब सीरीज भी आ रही हो तो ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका करियर बेहतरीन चल रहा है.

Advertisement

पति से अलग होने पर क्यां बोली दीया?

अब दीया मिर्जा का फिल्मी करियर जरूर अच्छा चल रहा है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में संघर्ष कम नही है. पिछले साल दीया अपने पति साहिल सांगा से अलग हो गई थीं. जब ये खबर बाहर आई तो हर शख्स हैरान था. क्योंकि दीया मिर्जा और साहिल सांगा पूरे 11 साल तक साथ रहे थे. अब अलग होने के बाद दीया मिर्जा ने अपने दिल की बात सभी के साथ शेयर की है.

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू  में दीया मिर्जा ने  बताया है कि उन्हें ये दर्द झेलने की शक्ति अपने माता-पिता से मिली है. वो कहती हैं 'मेरा प्रोफेशन मुझे दुखी रहने की अनुमति नहीं देता. अब ये दर्द झेलने की शक्ति भी मुझे मेरे माता-पिता से ही मिली है जो 34 साल पहले अलग हो गए थे. तो जब मैं चार साल की उम्र में वो दर्द झेल सकती हूं तो 37 साल की उम्र में ना झेल पाऊं, उसका कोई कारण नहीं है'.

Advertisement

सिद्धार्थ से स्वामी ओम तक, कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये बिग बॉस मेंबर

अब किसी से अलग होने का फैसला बड़ा जरूर होता है लेकिन जरूरत पड़ने पर वो लेना तो पड़ता ही है. दीया के मुताबिक आज कल लोग ऐसे फैसले लेने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है ये छोटी बात है और जल्दी ये समय भी बीत जाएगा.

वैसे अगर आप सोच रहे हैं  इतनी बड़ी घटना के  बाद दीया मिर्जा को अपनी जिंदगी से कोई शिकायत है, तो ये गलत है. खुद दीया ने कहा है कि उन्हें अपने फैसले का कोई पछतावा नहीं है. वो कहती हैं ' मुझे अब कोई शिकायत नहीं है. मैं 14 साल की उम्र से ध्यान लगा रही हूं, मेरी हर सुबह खूबसूरत बगीचों में बीतती है. मेरा घर भी हरियाली से भरपूर है. बाहर की दुनिया में तो कितना गुस्सा है, मीडिया में कितना गुस्सा दिखता है'.

बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट को पसंद करती हैं बिपाशा बसु, बताया क्यों है फेवरेट?

डिजिटल प्लेटफार्म पर दीया एक्टिव

वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीया मिर्जा अनुभव सिन्हा निर्देशित थप्पड़ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तापसी पन्नी लीड रोल में हैं. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दीया मिर्जा काफी एक्टिव हैं. 'काफिरा' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज के बाद वो एक और वेब सीरीज में काम करने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक वो 'मुगल्स' नाम की वेब सीरीज में भी काम करने जा रही हैं. उस वेब सीरीज में बाबर से लेकर औरंगजेब तक, सभी मुगल राजाओं की कहानी  बताई जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement