बिग बॉस सीजन 11 की चर्चित कंटेंस्टेंट ढिंचक पूजा का नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में जहां चारों तरफ सियासी माहौल है वहीं ढिंचक पूजा भी अपने ही अंदाज में वापसी कर चुकी हैं. ढिंचक पूजा का नया गाना "विकास पूछ रहा है" रिलीज कर दिया गया है. गाने से पहले एक डिसक्लेमर भी चलाया जा रहा है.
गाने को ढिंचक पूजा के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में ढिंचक पूजा कभी जींस के ऊपर खादी कुर्ता और सिर पर टोपी पहने साइकिल चलाते नजर आ रही हैं. तो कभी रैपर लुक में कच्ची बस्तियों में लोगों के साथ दिख रही हैं. ढिंचक पूजा इस वीडियो में वर्तमान सरकार को टारगेट कर रही हैं और कह रही हैं कि 5 साल के राज के बाद भी बदलाव नहीं दिख रहा है.
हालांकि वीडियो से पहले एक डिसक्लेमर भी चलाया जाता है जिसमें कहा गया है कि वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि ढिंचक पूजा अपने सॉन्ग ''सेल्फी मैंने ले ली है'' से पॉपुलर हुई थीं. उनका यह रैप वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा था. इसके बाद उन्होंने कुछ और वीडियो बनाए और रातों रात सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गईं.
इसके बाद बिग बॉस ने ढिंचक पूजा को मौका दिया और वह 11वें सीजन में नजर आईं. शो में उनकी एंट्री से खलबली मच गई लेकिन पूजा शो पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उन्हें और अनूप जलोटा को शो में ज्यादातर वक्त सोते रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया. वह शो में टास्क के दौरान भी कुछ खास करती नहीं दिखाई देती थीं. कुछ ही वक्त बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया.
aajtak.in