वेब सीरीज हसमुख पर रोक लगाने की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज

हसमुख एक डार्क कॉमेडी वेब शो है. इसमें वीर दास के अलावा रणवीर शौरी, रवि किशन, मनोज पाहवा, अमृता बाग्ची शामिल हैं. इसकी कहानी एक स्मॉल टान कॉमेडियन की है जो एक सीरियल किलर भी है. हसमुख को नेटफ्लिक्स पर 17 अप्रैल को प्रसारित किया गया.

Advertisement
वीर दास वीर दास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हसमुख को प्रसारित करने पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया. बता दें, कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि ये वेब सीरीज वकीलों की छवि को नुकसान पहुंचाती है.

हसमुख के प्रसारण पर नहीं लगेगी रोक

जस्टिस संजीव सचदेवा ने वकील आशुतोष दुबे द्वारा दाखिल की गई याचिका को खारिज किया है. हसमुख के प्रसारण पर हमेशा के लिए रोक लगाने की मांग करने वाली मुख्य याचिका पर जुलाई में सुनवाई होगी. इस याचिका को एडवोकेट श्रीकृष्णा राजगोपाल ने दायर किया है. उनकी मांग है कि या तो इस सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए या फिर कुछ कंटेंट को हटाया जाए. हसमुख के चौथे एपिसोड पर उन्हें खास आपत्ति है. उनका कहना है कि ये वेब सीरीज वकीलों की छवि और सम्मान को धूमिल करती है.

Advertisement

याचिकाकर्ता का दावा है सीरीज में चौथे एपिसोड में वकीलों को चोर, लुटेरे, गुंडे और रेपिस्ट के तौर पर दिखाया गया है. उन्होंने सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर से ऑनलाइन माफी की भी मांग की है.

ऋतिक रोशन की मां को याद आया कोई मिल गया का जादू, बोलीं- वापस आ जाओ

शराब खरीद रहीं महिलाओं पर रामगोपाल वर्मा का कमेंट, सोना मोहपात्रा ने लगाई क्लास

बता दें, इस सीरीज में वीर दास लीड रोल में हैं. कोर्ट के फैसले से सीरीज के मेकर्स को राहत मिली है. हसमुख एक डार्क कॉमेडी वेब शो है, जिसे निखिल गोनसाल्वेस ने डायरेक्ट किया है. इसमें वीर दास के अलावा रणवीर शौरी, रवि किशन, मनोज पाहवा, अमृता बाग्ची शामिल हैं. इसकी कहानी एक स्मॉल टान कॉमेडियन की है जो एक सीरियल किलर भी है. हसमुख को नेटफ्लिक्स पर 17 अप्रैल को प्रसारित किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement