नेशनल लॉकडाउन को दो महीने से भी अधिक समय हो चुका है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सांमजस्य बिठाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं. परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा ये स्टार्स सोशल मीडिया के सहारे फैन्स के साथ टच में बने हुए हैं और थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज से लेकर कई दिलचस्प चीजें शेयर कर रहे हैं. सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी हाल ही में स्कूल रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रही है.
दीपिका भले ही आज सुपरस्टार हों लेकिन बचपन में सामान्य बच्चों की तरह ही वे भी क्लास में काफी बातें करती थीं. दीपिका की एक रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रही है जिसमें उनकी टीचर्स ने उनके बारे में कुछ बातें लिखी हैं. इस रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, दीपिका क्लास में काफी बातें करती थीं. वे दिन में सपने बहुत देखती थीं और वे टीचर्स की बातों को ठीक ढंग से फॉलो नहीं करती थीं.
ऋषि कपूर के साथ काम करने वाली थीं दीपिका
दीपिका ने कुछ समय पहले अपनी फैमिली चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह का नाम हैंडसम से सेव किया हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कुछ समय पहले फिल्म छपाक में नजर आई थीं. इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे फिल्म दि इंटर्न के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं.
साल 2015 में रिलीज हुई दि इंटर्न में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में दीपिका के साथ ऋषि कपूर को कास्ट किया गया था लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद इस प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस को लेकर मेकर्स की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दीपिका इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.
aajtak.in