एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग से तो कर किसी को अपना दीवाना बनाती ही हैं, उनकी खूबसूरती भी जलवा बिखेरती है. दीपिका की हर पोस्ट, उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. इस समय सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है. फोटो उनके स्कूल के दिनों की बताई जा रही है.
दीपिका की पुरानी फोटो वायरल
दीपिका पादुकोण के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर दो मजेदार फोटो शेयर की हैं. फोटो दीपिका पादुकोण की स्कूल की बताई जा रही हैं. वायरल फोटो में दीपिका को अपनी टीचर या किसी स्टाफ से तोहफा मिल रहा है. उस गिफ्ट को लेते समय दीपिका की मुस्कान देखते ही बनती है. वो इस फोटो में काफी क्यूट लग रही हैं. अब उन्हें ये गिफ्ट किस कारण से मिला है, ये फोटो देख साफ नहीं हो रहा है लेकिन फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को इस अंदाज में देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस ये जानने को काफी उत्सुक हैं कि आखिर इस फोटो के पीछे की कहानी क्या है. ये देखने वाली बात होगी अगर दीपिका इस फोटो का राज बताती हैं या नहीं.
आलिया की वरुण धवन को स्पेशल बर्थडे विश, एक्टर बोले- शुक्रिया 'अम्मा'
लॉकडाउन: ऋचा चड्ढा से नहीं मिल पा रहे अली फजल, मुंबई पुलिस से मांगने जा रहे इजाजत!
दीपिका ने दिखाया कुकिंग टैलेंटवैसे बता दें कि इस समय लॉकडाउन के चलते दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो इस लॉकडाउन में रणवीर को अलग-अलग डिश बना खिला रही हैं. उनका कुकिंग टैलेंट इस समय हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. हाल ही में उन्होंने रणवीर के लिए पिज्जा भी बनाया था. वो पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म 83 में नजर आएंगे. फिल्म कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इस समय पोस्टपोन कर दिया गया है. नई रिलीज डेट अभी तक नहीं बताई गई है.
aajtak.in