5 दिन में कमाए 50 करोड़, वीकडेज में 'दे दे प्यार दे' की जोरदार कमाई

अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे ने 5 दिन में 50 करोड़ कमा लिए हैं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
दे दे प्यार दे फिल्म पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम दे दे प्यार दे फिल्म पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे ने 5 दिन में 50 करोड़ कमा लिए हैं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 6.10 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 50.83 करोड़ रुपए हो गई है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. ट्वीट पर तरण आदर्श ने लिखा- दे दे प्यार दे ने पांचवें दिन 50 करोड़ कमाए. वीकडेज में भी फिल्म मजबूती से बनी हुई है. कॉमेडी ड्रामा ने शुक्रवार को 10.41 करोड़, शनिवार को 13.39 करोड़, रविवार को 14.74 करोड़, सोमवार को 6.19 करोड़, मंगलवार को 6.10 करोड़ का कलेक्शन किया.

अजय देवगन की मूवी को सिंगल रिलीज होने का फायदा मिला. हालांकि रविवार को आखिरी चरण का चुनाव और एग्जिट पोल की वजह से फिल्म की कमाई अपेक्षा से कम रही थी. आकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट 45 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. दे दे प्यार दे से पहले इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल ने भी अच्छी कमाई की थी. अजय कॉमेडी फिल्मों के सरताज बन गए हैं. एक्शन हो या कॉमेडी हर तरह के रोल में अजय खूब जमते हैं. फिल्म में तब्बूू और रकुल प्रीत के काम की सराहना हो रही है.

Advertisement

इस हफ्ते दे दे प्यार दे की बॉक्स ऑफिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से होगी. तीनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की है. ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है. विवादों में बने रहने की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा है. वहीं अर्जुन कपूर की स्पाई ड्रामा को लेकर भी बज बना हुआ है. सेलेब्स ने अर्जुन की फिल्म को अच्छा रिव्यू दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement