कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'दास्तान ए मोहब्बत- सलीम अनारकली' साल 2008 में कम रेटिंग्स के चलते दो महीने में ही ऑफ एयर हो गया था. लेकिन अब करीब दो साल बाद शो के प्रोड्यूसर अनिरुद्ध पाठक ने इस सीरियल की अनसीन फोटोज और एक अनदेखा प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अनिरुद्ध ने लिखा, "दास्तान ए मोहब्बत की अधूरी दास्तान का वो प्रोमो...जो ऑफ एयर होने की वजह से ऑन एयर नहीं हो पाया". इस प्रोमो में सलीम अनारकली की लव स्टोरी का सबसे बड़ा ट्विस्ट था जिसमें अनारकली दीवार में चुनवा दी गई थी. इसके बाद शहज़ादे सलीम और शहंशाह अकबर के बीच युद्ध हुआ था. प्रोमो में अकबर यानी एक्टर शाहबाज़ खान गुस्से में मैदान ए जंग में हैं तो उनके साथ तलवार चला रहे हैं शाहीर शेख जिन्होंने शो में सलीम का किरदार निभाया था.
शाहीर ने इस प्रोमो के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन यह प्रोमो चैनल पर प्रसारित होने से पहले ही ऑफ एयर हो गया. इस प्रोमो में अनारकली यानी सोनारिका भदोरिया दीवार पर लटकी नजर आती हैं.
इस म्यूजिक वीडियो से हुई थी अमृता राव के करियर की शुरुआत, विवाह से मिली पहचान
इस कॉमेडियन को देख लोग नहीं रोक पाते थे अपनी हंसी, अनोखा रहा है अंदाज
शो को काफी बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े सेट्स पर खर्च कर के बनाया गया था. शो में महाभारत के अर्जुन के रूप में एक्टर शाहीर शेख को लिया गया था. सोनारिका भी अनारकली के रूप में काफी खूबसूरत लगी थीं. पर ये शो दर्शकों के बीच कोई पहचान नहीं बनाया पाया और इसलिए चैनल ने सिर्फ दो महीने में हो शो को बंद कर दिया था.
इन एक्टर्स ने भी निभाया है सलीम-अनारकली का किरदार
वैसे इससे पहले अकबर की जिंदगी पर आधारित शो जोधा अकबर जी टीवी पर खूब चला था. इसमें रजत टोकस ने अकबर का और परिधि शर्मा ने जोधाबाई का किरदार निभाया था. इस सीरियल में हिना परमार बनी थी अनारकली और रवि भाटिया बने थे शहजादे सलीम.
अमित त्यागी