कोरोना वायरस की वजह से दुनिया का हाल काफी बुरा हो गया है. ये वायरस भारत में भी पिछले कुछ दिनों से तेजी से पांव पसारने लग गया है. इसके चलते देशभर के लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. सभी काफी सतर्क हो गए हैं. बॉलीवुड सितारे भी घर पर समय बिता रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह घर में टाइमपास के लिए सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे हैं. वे कई सारी पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक पुराने प्ले के पोस्टर की तस्वीर शेयर की है.
एक्टर ने अपने एक पुराने इंग्लिश प्ले का पोस्टर शेयर किया है. प्ले का नाम है कैरी ऑन ऐट द कीहोल. इस प्ले का निर्देशन दिनकर जैन ने किया था और इसमें दर्शन जरिवाला, कमालिका गुहा, चारूदत्ता भागवत, सांची पेशवानी, पायल कपूर और रणवीर सिंह थे. रणवीर तस्वीर में ब्लू टीशर्ट पहने और कैप लगाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ रणवीर सिंह ने लिखा- 'पुरानी तस्वीरों की छानबीन कर रहा हूं. एक शानदार तस्वीर मिली. मैं इन दिनों को कभी नहीं भूल सकता.' बता दें कि एक्टर विक्की कौशन ने पोस्टर पर कमेंट किया है. इसके अलावा जोया अख्तर ने पोस्टर देखने के बाद रणवीर को साथ में प्ले करने के लिए इनवाइट किया है.
कोरोना के चलते घर में बेटे अरहान संग समय बिता रहीं मलाइका अरोड़ा, शेयर की फोटो
दीपिका-रणवीर कर रहे क्वारनटीन, वीडियो शेयर कर दी फैन्स को एक झलक
बता दें कि रणवीर ने इस प्ले में काम अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले किया था. रणवीर ने साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात में अनुष्का शर्मा के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी और उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स जीते थे. इसके बाद ने एक्टर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज वे इंडस्ट्री में सबसे तेजी से ग्रो करने वाले स्टार्स में शामिल हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के 230 से ज्यादा केस भारत में हो चुके हैं. देश के कई जगहों पर मॉल, सिनेमाहॉल और मार्केट बंद कर दी गई हैं.
aajtak.in