कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले का स्टार्स भी पालन कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्स घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकल रहे हैं. अपने अलावा फैन्स से भी स्टार्स घर से बाहर निकलने के लिए मना कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर भी कर रहे हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण का बेटा यश जौहर नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर का बेटा काफी खुश लग रहा है. दरअसल इस वीडियो को देखने के बाद करण के फैन्स भी काफी हंस रहे हैं क्योंकि यश ब्रश से अपने बाल ठीक कर रहा है. दरअसल यश ब्रश को ही कंघी समझ रहा है.
वीडियो में करण जौहर यश से पूछते हैं कि वह क्या कर रहे हैं? तो यश और भी ज्यादा खुश हो जाता है. यश खुशी से कहता है- अपने बालों को कंघी कर रहा हूं और फैन्स बन रहा हूं. इतना सुनकर करण जौहर भी काफी तेजी से हंसने लगते हैं. करण कहते हैं- 'तुम फैन्सी लग रहे हो?'
यश-रूही को नहीं पसंद करण जौहर की आवाज, बोले- हो जाता है सिरदर्द
वायरल हो रही आलिया भट्ट की ये पुरानी तस्वीर, पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल
करण जौहर ने कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है. अभी वह अपने बच्चों के साथ मस्ती करने में बिजी हैं. ये कोई पहली बार नहीं है कि करण जौहर ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी करण जौहर अपने बच्चों की कई तस्वीर शेयर कर चुके हैं. करण ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अपने बच्चों के लिए गाना गाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनके बच्चों ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया था.
aajtak.in