पूजा बेदी ने दिखाया क्वारनटीन सेंटर का सच, कहा- यहां हो सकता है कोरोना

पूजा बेदी का ये वीडियो देखने के बाद चिंता होना लाजिमी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेड काफी गंदा है, जिसके ऊपर साफ चादर बिछा रखी है. टीवी पर भी काफी धूल मिट्टी जमा है.

Advertisement
पूजा बेदी पूजा बेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच एक्ट्रेस पूजा बेदी अपने मंगेतर मानेक के साथ गोवा पहुंची हैं. पूजा के मंगेतर गोवा से हैं और वह उनके घर जाने के लिए गोवा पहुंची थीं. गोवा पहुंचने के बाद पूजा बेदी मुश्किल में भी फंस गई हैं और उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Advertisement

पूजा ने खोली क्वारनटीन सेंटर की पोल

पूजा बेदी ने एक वीडियो शेयर कर प्रशासन और क्वारनटीन सेंटर की हालत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. पूजा ने वीडियो में कहा, 'क्वारनटीन सुविधा की हालत बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं है.' पूजा बेदी पर यूजर्स ने लॉकडाउन में ट्रैवल करने पर भी सवाल उठाए थे. यूजर्स का कहना था कि लॉकडाउन में एक्ट्रेस को गोवा नहीं जाना चाहिए था.

पूजा बेदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे मंगेतर जो कि गोवा के रहने वाले हैं. उनके साथ मेरे गोवा जाने पर काफी विवाद हुआ. हम बुक करने के बाद ही गए थे. हम लोगों ने ऑनलाइन गोवा सरकार+ डीसीपी मुंबई/हर चेक पोस्ट पर रुके/ गोवा के अस्पताल में कोविड की जांच करवाई और एक रात गोवा में क्वारनटीन में बिताई. कृप्या ये वीडियो देखिए और जानिए कि मैं सुविधा से परेशान क्यों थी.'

Advertisement

पूजा बेदी का वीडियो देखने के बाद चिंता होना लाजिमी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेड काफी गंदा है, जिसके ऊपर साफ चादर बिछा रखी है. टीवी पर भी काफी मिट्टी जमा है. पूजा बेदी अपने वीडियो में क्वारनटीन सेंटर के बाथरूम की भी हालत दिखाती हैं. वीडियो में पूजा को कहते हुए सुना जा सकता है, 'चाहे लोगों को कोरोना वायरस न हो, लेकिन इस कमरे से लोगों को ऐसा हो सकता है.'

कोरोना पॉजिटिव निकला बोनी कपूर के घर काम करने वाला, हुआ क्वारनटीन

पहली फिल्म-पहली वेब सीरीज बनाने में अनुष्का के साथ रहा ये क्रिएटर

अन्य ट्वीट में पूजा बेदी ने कहा, 'इस प्रकार की गंदगी से यहां वायरस उत्पन्न हो सकता है. ऐसे लोग जो बिना कोरोना वायरस के गोवा में एंट्री करेंगे उन्होंने इस प्रकार के गंदे क्वारनटीन सेंटर से ये हो सकता है. मैंने ये ट्वीट लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है, लेकिन सबका ध्यान सिर्फ गोवा में सेलिब्रिटी की एंट्री पर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement