कोरोना वायरस के चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स भी अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं. स्टार्स अब सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए भी फैन्स से बात कर रहे हैं. एक्टर बॉबी देओल का भी कुछ ऐसा ही हाल है और वह अपने घर में ही बंद हैं.
बॉबी देओल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'इन सबके बीच, सबसे अच्छी बात जो हुई है कि मेरा घर बच्चों से फुल है. यहां मेरे बच्चे और भांजे/भतीजे सब यहां मौजूद हैं. फिटनेस के लिए भी ये बिल्कुल ठीक समय है और हमारा दिमाग भी इसी में व्यस्त रहता है क्योंकि बाहर दुनिया में जो भी हो रहा है वो सुनकर काफी परेशानी भी होती है और आप सिर्फ यही सोचते हो कि ये कब खत्म होगा.'
बॉबी देओल लॉकडाउन में अपने पिता की कंपनी भी मिस कर रहे हैं. इस दौरान धर्मेंद्र लोनावला स्थित अपने फार्म हाउस में हैं. धर्मेंद्र लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वहां चले गए थे. हालांकि बॉबी देओल इस बात से निश्चिंत हैं कि धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में हैं क्योंकि वहां उनसे कोई मिलने-जुलने नहीं आता.
महाभारत की द्रौपदी बोलीं- जिसे बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए
ऑफस्क्रीन भी भिड़े-माधवी को 'आई-बाबा' कह कर बुलाती हैं तारक मेहता की सोनू
बॉबी ने कहा, 'मेरे पिता 84 वर्ष के हैं और हमें उनके स्वास्थ्य की हमेशा चिंता होती है, लेकिन मुझे पता है कि सिर्फ चिंता करने से हम खुद को कमजोर करते हैं. इसलिए हम हमेशा पॉजिटिव चीजें सोचने में समय बिताते हैं. वह अभी बिल्कुल ठीक जगह पर हैं. वहां वह बाहरी लोगों की पहुंच से बाहर हैं. वहां मेरी मां और चाची भी हैं.'
aajtak.in