'मुझसे शादी करोगे' का हिस्सा बनने से खुश नहीं है शहनाज गिल, कही ये बात

बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल शो के दौरान और बाद में काफी चर्चा में रही थीं. शहनाज बिग बॉस के बाद शो मुझसे शादी करोगे में आई थीं. हालांकि शो में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. अब शहनाज को भी मुझसे शादी करोगे में काम करने का मलाल है.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

देशभर में अभी लॉकडाउन लागू है. स्टार्स लॉकडाउन में घर में बंद हैं. ऐसे में कोई भी नया सीरियल या फिल्म शूट नहीं हो रही है. चैनल्स के पास पुराने शो रिपीट करने के अलावा कोई चारा नहीं है. कलर्स ने बिग बॉस 13 का भी पुन: प्रसारण शरू किया था. शो को देखते हुए इसके कंटेस्टेंट की लोकप्रियता भी आसमान छू रही है.

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल शो के दौरान और बाद में काफी चर्चा में रही थीं. शहनाज बिग बॉस के बाद शो मुझसे शादी करोगे में आई थीं. हालांकि शो में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. अब शहनाज को भी मुझसे शादी करोगे में काम करने का मलाल है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा, 'बिग बॉस मेरा सपना था, मेरा मुझसे शादी करोगे में काम करने का कोई मन नहीं था. एक समय के बाद मैं उन कंटेस्टेंट से इरिटेट हो गई थी जो शो में मुझे इंप्रेस करने आ रहे थे. मुझे शो का हिस्सा बनने का मलाल है.'

बिग बॉस में शहनाज गिल के चर्चा में रहने का मुख्य कारण सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी लव केमिस्ट्री भी थी. बेड शेयर करने से लेकर रोमांटिक बातचीत तक दोनों पूरे शो में साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में भी नजर आए थे. ये गाना कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ है.

Advertisement

चुनाव प्रचार को मिस कर रही हैं दीपिका चिखलिया, शेयर की ये अनसीन फोटो

ऋचा चड्ढा ने की 'भोली पंजाबन' से लॉकडाउन लाइफ की तुलना, शेयर की ये तस्वीर

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी बातचीत के बारे में शहनाज ने कहा, 'वैसी ही है. वो मेरा दोस्त है. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है. कोई उससे कुछ भी बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता. हम दोनों अभी भी दोस्त हैं, मुझे लगता है कि आगे भी दोस्त रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement