कोरोना के बाद कितना बदल जाएगा वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स का आलम इसे लेकर हर तरफ चर्चा है . लेकिन क्या होगा उन वेब सीरीज के शूट का जहां पर होती है बोल्ड सीन्स की ज़रुरत. आजकल हर वेब सीरीज में किसिंग और इंटीमेट सीन आम हो गए है . तो क्या लॉकडाउन के बाद बदल जायेगा इन्हें फिल्माने का तरीका . क्या कोरोना का डर, लॉकडाउन के बाद इंटीमेट सीन्स पर पाबंदी लगा देगा? कोरोना के चलते कैसे वेब सीरीज की कहानियों में दर्शको को लुभाने के लिए किसिंग और अंतरंग दृश्यों शूट होंगे ..इस पर मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा जारी है
क्या नहीं होगी किसिंग सीन्स?
विदेशो की बात करें तो ताइवान ने अपने कई वेब और टीवी शोज में किसिंग सीन्स पर पाबन्दी लगा दी है. वहीं पर अमेरिका की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री, जो विश्व में सबसे ज़्यादा कंटेंट बनाते है, कुछ नए गाइडलाइन्स तैयार कर रही है . ब्रिटेन में जहां कोरोना का सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ाव पड़ा है वहां एक टीवी शो Coronation Street जैसे शोज में किसिंग सीन्स स्क्रिप्ट से हटा दिए गए हैं शूटिंग शुरू है लेकिन पाबंदियों के साथ.
विश्व भर में जहां लॉकडाउन के चलते वेब सीरीज की डिमांड बढ़ गयी है वही पर इस डिमांड को पूरा करने लिए के कंटेंट जुटाने के लिए आगे मुश्किल हो सकती है . भारत में हाल ही में हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज जैसे मस्तराम , फोर मोरे शॉट्स सीज़न 2 , She जैसे शोज मेंबोल्ड कंटेंट काफी पसंद किया गया .
पति से अलग होने पर बोलीं श्वेता- सिर्फ मैं कमाने वाली, डिप्रेस नहीं हो सकती
डायलॉग कम होने के चलते शोले में काम नहीं करना चाहते थे 'सांभा', मिली थी पहचान
चाहे विदेशी OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो डिज्नी + हॉट स्टार हो या देसी OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे ALT, ज़ी 5, उल्लू , MX प्लेयर जैसे OTT ,सब जगह बोल्ड कंटेंट वेब सीरीज का हिस्सा होते है .ऐसे में लॉकडाउन के बाद कैसे सोशल डिस्टन्सिंग के साथ ये सीन्स शूट होंगे . क्या अंतरंग सीन्स शूट करते हुए अभिनेता और अभिनेत्री मास्क लगाएंगे .
क्या है एक्पर्ट्स की राय
उल्लू डिजिटल के सीईओ विभु अग्रवाल का मानना है, ऐसा बिलकुल नहीं होगा. विभु कहते है, "बोल्ड सीक्वॅन्स में एक्टर्स की फिजिकल प्रोक्सिमिटी बहुत कम होती है, पर कोरोना सिर्फ गले लगने से या किस करने से नहीं फैलता इसीलिए लॉकडाउन के बाद सिर्फ बोल्ड सीन ही नहीं नार्मलशूट करना भी बहुत मुश्किल होगा."
उल्लू की करीब 20 वेब सीरीज और शॉर्टफिल्म्स का शूट लॉकडाउन के चलते रुक गया है. विभु कहते है, शूट पूरी प्रिकॉशन्स लेने के बाद ही शुरू होंगे. "पैन्डेमिक के बाद शूट्स स्टार्ट करना ज़रा टेडी खीर साबित होने वाला है. हमारी टीम अभी से प्लानिंग कर रही है के शूट कैसे होंगे, कहा होंगे, कम से कम क्रू मेंबर्स का शूट पर रहेंगे, पूरी कास्ट और क्रू का डैली चेकउप, शूट होने के पहले और बाद में लोकेशन सैनिटाइज करना. अगर इंटीमेट सीन्स है तो थोड़ी ज्यादा प्रिकॉशन्स ली जायेगी, एक्टर्स को शूट की प्लानिंग करने के पहले ही पूरे सीन विस्तार में बताये जायेगे. अगर एक्टर कम्फ़र्टबल है तो उसके बाद शूट की प्लानिंग की जायेगी."
मशहूर वेब सीरीज कविता भाभी फेम कविता राधेश्याम का कहना है उन्हें लॉकडाउन के बाद इंटीमेट सीन्स करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. "अगर स्क्रिप्ट डिमांड करती है बोल्ड सीन्स तो मैं करुंगी, क्यूंकि मेरे लिए मेरा काम मेरी पूजा है, फिर चाहे लॉकडाउन हो या न हो. पान्डेमिक के बाद अगर बोल्ड सीन शूट करना रहा तो मैं पूरे प्रिकॉशन्स फॉलो करुंगी, ये ध्यान रखूगी के सेट पे सबका रोज़ चेकअप हो रहा है या नहीं, और लोकेशन सैनिटाइज किया गया है या नहीं. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेन्सिंग फॉलो करना ज़रूरी है, इसीलिए हम ये भी ध्यान रखना होगा के सेट पे काम से काम लोग हो."
अमित त्यागी