कोरोना वायरस के खौफ के चलते जहां तमाम फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है वहीं साउथ इंडियन स्टार थलपति विजय की फिल्म मास्टर तय वक्त पर रिलीज की जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने अभी तय रिलीज डेट में कोई बदलाव करने की बात नहीं कही है और माना ये जा रहा है कि फिल्म को इसकी तय रिलीज डेट पर ही रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि थलपति विजय की मास्टर के अलावा साउथ स्टार सूर्या की फिल्म सूरारई पोत्रू को भी तय तारीख पर ही रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "शटडाउन 31 मार्च तक रखा गया है और हमें उम्मीद है कि तब तक हालात सुधर जाएंगे. कहा ये जा रहा है कि तब तक लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे. इसलिए हमें लगता है कि फिल्म को रिलीज करने के लिए ये सही समय होगा.
बता दें कि थलपति विजय की फिल्म मास्टर का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. फिल्म में विजय लीड रोल में होंगे और विजय सेतुपति निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुका है और अब देखना होगा कि कोरोना के खौफ वाले माहौल में यदि इस फिल्म को रिलीज किया जाता है तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल कर पाती है.
साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस
सुपरस्टार सलमान खान के लिए क्यों खास है गैलेक्सी अपार्टमेंट, बताया
क्यों बंद किए गए हैं थिएटर्स?मालूम हो कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकतर राज्यों ने 31 मार्च तक सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को बंद रखने का फैसला किया है. थिएटर्स को बंद किए जाने और लोगों के इस तरह के माहौल में आने से बचने जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए तमाम फिल्ममेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई है.
aajtak.in