खाना बनाने से गार्डनिंग तक, आइसोलेशन में ऐसे बीत रही TV सितारों की जिंदगी

राधाकृष्ण में ही अर्जुन का रोल निभाने वाले किंशुक वैद्य का कहना है कि ये ब्रेक तो है पर ये आपको डेली रूटीन के कामकाज से मना नहीं कर रहा है.

Advertisement
सुमेध सुमेध

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

कोरोना वायरस ने आम हो या खास, सबकी जिंदगी पर बुरी तरह से प्रभाव डाला है. टीवी इंडस्ट्री में नए एपिसोड की शूटिंग बंद है. सितारे घर पर बैठने को मजबूर हैं. इस दौरान कोई डॉक्टर की सलाह पर तो खुद से आइसोलेशन कर रहा है. इस दौरान आपके कुछ चहेते सितारे घर पर बैठकर क्या कर रहे हैं?

घर पर क्या कर रहे सितारे?

Advertisement

राधाकृष्ण में लीड रोल निभाने वाले सुमेध मुदगलकर ने कहा कि ये मुश्किल घड़ी जैसा है. आप सिर्फ हालात बेहतर होने की उम्मीद ही कर सकते हैं. अपनी और दूसरे की सेफ्टी के लिए आपको निर्देश मानने ही होंगे. गुड़ी परवा आ रहा है तो मैंने फैसला लिया है कि मैं घर लौट जाउंगा, त्योहार के दौरान परिवार के साथ रहूंगा इस साल.

राधाकृष्ण में ही अर्जुन का रोल निभाने वाले किंशुक वैद्य का कहना है कि ये ब्रेक तो है पर ये आपको डेली रूटीन के कामकाज से मना नहीं कर रहा है. कई सारे रास्ते हैं. चूंकि जिम बंद हो गए हैं तो मैंने घर पर ही वर्कआउट का प्लान बनाया है. अपनी डाइट का ट्रैक खुद ही रख रहा हूं. मैं फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं ताकि कुछ दिनों बाद अर्जुन के कैरेक्टर को जस्टिफाई कर पाउं.

Advertisement

मेरी गुड़िया में माधुरी बनीं अलिशा पंवार का कहना है कि ऐसे हालात में मैं अपनी मां को मिस करती हूं.चूंकि ट्रैवलिंग नहीं करने की सलाह दी गई है इसलिए मैं उनसे मिल नहीं पा रही हूं. ये ब्रेक एक तरह का वेक अप कॉल है, हम लोग को अपनी केयर करनी होगी और अपने बेसिक की ओर देखना होगा. हाथ धोना और खुद को सुरक्षित रखने जैसी आदत डालनी होगी. मैं इस मुश्किल वक्त में सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की सराहना करती हूं. ये वक्त मैं अपने डाइट, खाने और वर्कआउट पर फोकस करने पर दे रही हूं. मैं प्रार्थना करती हूं दुनिया पर जो मुश्किल आई है जल्द ही खत्म हो जाए.

कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने पर बोले बप्पी लहरी- इंडिया नहीं आना चाहिए था

कनिका के कोरोना मामले पर बोले ऋषि- कपूर लोगों का टाइम खराब चल रहा

कार्तिक पुर्णिमा में रोल करने वालीं पाउलमी दास का कहना है कि वो घर पर वक्त बिताने वालों में से नहीं हैं. जब छुट्टी मिलती है तो वेकेशन पर जाने की आदत है. इस ब्रेक में मैं बोर ना हो जाउं इसलिए कुकिंग, गार्डनिंग जैसी एक्टिविटी पर ध्यान दे रही हूं.

जग जननी मां वैष्णो देवी-कहानी माता रानी की में काली मां का रोल करने वाली इशिता गांगुली का कहना है कि वे सारे उपाय कर रही जिससे कोरोना से बचा जा सके. इसमें हमें पैनिक नहीं होना चाहिए, सिर्फ भरोसेमंद सोर्स पर ही भरोसा करना चाहिए. मैं अपना वक्त अपनी मां और फैमिली मेंबर्स के साथ बिता रही हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement