कोरोना के चलते नहीं बनेगी करण जौहर की फिल्म तख्त? सामने आई बड़ी जानकारी

करण जौहर का प्रोजेक्ट तख्त बंद नहीं हुआ है और ये बनेगा. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स ने तख्त को को-प्रोड्यूस करने के लिए कभी फोक्स स्टार स्टूडियो से संपर्क नहीं किया था.

Advertisement
तख्त तख्त

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत ने कोरोना ने निपटने के लिए कमर कस ली है. सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉकडाउन कर दिया है. भारत में कोरोना का नुकसान फिल्म इंडस्ट्री को भी हो रहा है. कोरोना के चलते अभी सभी प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है.

इस बीच खबर आई थी कोरोना का असर करण जौहर पर भी पड़ा है. करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने कई बड़ी फिल्में बंद करने का फैसला किया है. इसमें तख्त और दोस्ताना 2 का भी नाम शामिल है, लेकिन अब खबर बिल्कुल इसके उलट आ रही है. अब खबर है कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल स्टारर फिल्म तख्त बनेगी और इस प्रोजेक्ट को बंद नहीं किया गया है.

Advertisement

फोक्स स्टार स्टूडियो से मदद नहीं मांगी करण जौहर ने?

पिंकविला के सूत्रों को मुताबिक, करण जौहर का प्रोजेक्ट तख्त बंद नहीं हुआ है और ये बनेगा. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स ने तख्त को को-प्रोड्यूस करने के लिए कभी फोक्स स्टार स्टूडियो से संपर्क नहीं किया था. फोक्स स्टार स्टूडियो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को-प्रोड्यूस कर रहा है. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए फोक्स स्टार स्टूडियो अच्छा खासा पैसा लगा रहा है. अब तख्त को भी बंद नहीं किया गया है और इस पर भी काम जारी है.

कोरोना वायरस से डरे करण जौहर, बंद हुई दोस्ताना 2 और तख्त?

लॉकडाउन में कटरीना का घरेलू अंदाज, झाड़ू लगाने के बाद बर्तन किए साफ

तख्त में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर नजर आने वाले थे. फिल्म का एक फर्स्ट लुक टीजर भी सामने आया था, जिसमें रणवीर सिंह दारा शिकोह और विक्की कौशल औरंगजेब का वॉयसओवर सुनाई दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement