कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही है, लेकिन अभी तक ये कुछ कारगार साबित नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री के इस कदम का सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया था.
फिल्मी सितारे भी पीएम मोदी के इस कदम में उनका साथ दे रहे हैं और घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. विशाल की पत्नी रेखा भारद्वाज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. दरअसल विशाल भारद्वाज ने अपने परिवार के लिए खास बंगाली डिश बनाई है. इस स्पेशल बंगाली डिश का नाम है- शोरशेर बेंगन.
विशाल भारद्वाज ने बनाया खाना
रेखा भारद्वाज को ये डिश काफी पसंद भी आई है. रेखा ने विशाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- हमारी मदद करने के लिए विशाल पिछले चार दिनों से लंच और डिनर बना रहे हैं. हमारे लिए ये सारा खाना ट्रीट होता है. विशाल सारा खाना बेहद प्यार से बनाते हैं. आसमान और मैं बेहद भाग्यशाली हैं.
लॉकडाउन में बोर हो रही हैं उर्वशी रौतेला, शेयर की बिकिनी तस्वीर
मोनोकिनी में मोनालिसा ने शेयर की फोटो, बिना मेकअप ऐसी आईं नजर
अभी स्टार्स पूरी तरह घर में परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के बाद की तस्वीर शेयर की थी. उनकी ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. करीना जिम नहीं जा रही हैं और फिलहाल घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल अन्य स्टार्स का भी है. स्टार्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश में हित होने वाले फैसलों में वह भी डटकर खड़े हुए हैं.
aajtak.in