कोरोनो वायरस एंटरटनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट बनकर आया है. इन हालातों में जहां लोगों को घर में लॉकडाउन होना पड़ रहा है, डेली शोप की शूटिंग टलने से दर्शकों को रिपीट टेलीकास्ट देखने पड़ सकते हैं. फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो गई है. ऐसे में लोग थियेटर्स से दूर रहकर ओटीटी प्लेटफॉर्म या टीवी देख एंटरटेन हो सकते हैं.
फिल्मों से ज्यादा नुकसान टीवी इंडस्ट्री को होने की संभावनाएं हैं. प्रोड्यूसर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर 31 मार्च के बाद भी हालात ऐसी रहे तो क्या होगा. बैकअप एपिसोड्स खत्म होने के बाद वे क्या करेंगे? वीकेंड में आने वाले शोज से ज्यादा डेली टेलीकास्ट होने वाले सीरियल्स पर गाज गिरी है. सभी प्रोडक्शन हाउस ने काम बंद कर लिया है. टीवी बॉडीज की मीटिंग में तय हुआ था कि 19-31 मार्च तक हर तरह से शूट कैंसल होंगे. इसलिए कई मेकर्स 19 मार्च से पहले शूट खत्म करने की कोशिश में थे. लेकिन बीएमसी ने 1 दिन पहले ही फिल्म सिटी में शूट करने से मना कर दिया था. अब 19 मार्च से किसी टीवी शो की शूटिंग नहीं होगी.
कोरोना वायरस का कहर: मुझसे शादी करोगे की शूटिंग बंद, शुरू होगा बिग बॉस?
बड़े बैनर बंद, शोज का शूट कैंसल
ये रिश्ता क्या कहलाता है, नागिन 4, द कपिल शर्मा शो, मुझसे शादी करोगे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे बड़े शोज का शूट बंद है. कई नए शोज ऑनएयर होने वाले थे, लेकिन कोरोना के कहर की वजह से वे पोस्टपोन हो गए हैं. इनमें अनुपमा, इश्क में मरजावां 2 जैसे शोज शामिल हैं. टीवी प्रोड्यूसर सिर्फ बैकअप एपिसोड्स के हवाले हैं.
मीट ड्रेस पहनने से न्यूड फोटोशूट तक, जब विवादों में आईं लेडी गागा
कोरोना की वजह से रियलिटी शोज को भी नुकसान हुआ है. कई डांस, सिंगिंग रियलिटी शोज की शूटिंग टल गई है. कलर्स का शो मुझसे शादी करोगे तय समय से पहले ऑफएयर कर दिया गया है. मेकर्स ने अफरा तफरी में शो को फिनाले की तरफ पहुंचाया. दूसरी तरफ, बिग बॉस मलयालम का शूट फिलहाल जारी है. कंटेस्टेंट्स घर के अंदर हैं. एंडमोल साइन ने नोटिस जारी कर कहा था कि वे प्रोडक्शन का काम बंद कर रहे हैं, ऐसे में बिग बॉस मलयामल का शूट होता है या बंद होता है, जल्द ही मालूम पड़ेगा.
aajtak.in