कोरोना का कहर: कुंडली भाग्य-कुमकुम भाग्य के एपिसोड खत्म, साक्षी-राम के हिट शो की वापसी

एकता कपूर ने बताया कि कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के बैकअप एपिसोड्स अब खत्म हो गए हैं. इसलिए साक्षी तंवर और राम कपूर का हिट शो कर ले तू भी मोहब्बत फिर से टीवी पर कमबैक करने वाला है.

Advertisement
साक्षी तंवर-राम कपूर साक्षी तंवर-राम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से 19 मार्च से टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है. मंगलवार रात पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में टीवी शोज के मेकर्स की मुसीबत बढ़ गई है. शोज के बैकअप एपिसोड्स भी खत्म होने की कगार पर हैं. इसी के मद्देनजर एकता कपूर ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

Advertisement

टीवी पर फिर दिखेगी राम-साक्षी की केमिस्ट्री

एकता कपूर ने इंस्टा पर बताया कि शूटिंग रुकने की वजह से जीटीवी के हिट शो कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के बैकअप एपिसोड्स अब खत्म हो गए हैं. इसलिए साक्षी तंवर और राम कपूर का हिट शो करले तू भी मोहब्बत फिर से टीवी पर कमबैक करने वाला है. एकता ने लिखा- मुश्किल घड़ी है लेकिन हम सब मिलकर इससे आगे निकलेंगे. क्योंकि हम कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के और एपिसोड नहीं बना सकते.

क्वारंटीन में रहकर ऐसा हुआ हाल, सुशांत की गर्लफ्रेंड रेहा ने शेयर किया वीडियो

हमने अपने फैमिली शो जीटीवी पर एक्सटेंड किए हैं. इसलिए रात को 9 से 10 बजे करण प्रीता और अभी प्रज्ञा को देखने की बजाय आप करण और टिप्सी को देखेंगे. हम अपने दर्शकों की मदद के लिए कुछ नहीं कर सकते. लेकिन इन शोज के जरिए उनके तनाव को जरूर कम कर सकते हैं. इसलिए हमारी लाइब्रेरी से ये आपके लिए. आपके फेवरेट कपल साक्षी-राम आज रात 9-10 बजे वापस टीवी पर लौट रहे हैं. एंजॉय करें और सेफ रहें.

Advertisement

पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड को पसंद सिडनाज का गाना, केमिस्ट्री की तारीफ की

इसके अलावा एकता कपूर ने अपने हिट वेब शो बारिश को टीवी पर टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. मंगलवार रात 10 बजे से ये क्यूट सी लव स्टीरी जीटीवी पर दिखाई जाएगी. 10.30 बजे कहने को हमसफर हैं टेलीकास्ट होगा. इससे पहले कलर्स चैनल पर बिग बॉस 13 भी री-टेलीकास्ट हो रहा है. कई और चैनल्स भी पुराने शोज और एपिसोड को री-टेलीकास्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement