स्टार प्लस के शो संजीवनी 2 में नमित खन्ना, मोहनीश बहल, सुरभि चंदाना और गुरदीप कोहली मुख्य भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. मोहनीश बहल ने शो छोड़ दिया है. मोहनीश बहल ने शो छोड़ने की खबर को कंफर्म किया है.
मोहनीश बहल ने क्यों छोड़ा संजीवनी 2?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया है. ये एक फ्रेंडली डिशिजन है. मुझे ऐसा लगा कि पिछले सीजन के मुकाबले मैं इस सीजन में मैं डॉक्टर शशांक गुप्ता के रोल के साथ न्याय नहीं कर पा रहा. मैं मेरे व्यूअर्स को निराश नहीं कर सकता. तो इसलिए मेरा शो छोड़ना ही बेस्ट डिशिजन है.
आगे मोहनीश ने कहा- अगस्त 2019 में जब ये शो शुरू हुआ तो ट्रैक अच्छा जा रहा था, लेकिन बाद में चीजें बदल गईं. मैंने इसके बारे में मेकर्स से भी बातचीत की और हमने नए एंगल तलाशने की कोशिश की, लेकिन वो काम नहीं किया. एक एक्टर अपने कैरेक्टर को क्रिएटिव रूप से बढ़ा सकता है अगर ट्रैक में स्पष्टता हो, जो दुर्भाग्य से नहीं था.
बता दें कि शो में मोहनीश बहल की पत्नी आरती बहल भी थीं. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. दरअसल, स्टोरीलाइन में चेंज होने की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. शो में वो नमित खन्ना की मां के किरदार में थीं.
वहीं मोहनीश बहल की वो शो में डॉक्टर शशांक के किरदार में थे.
aajtak.in