बेटी को लेकर चंकी पांडे ने कहा- ट्रोल्स हैंडल करने में काफी समझदार हैं अनन्या

कुछ दिनों पहले रिलीज हुए SOTY-2  के ट्रेलर में अनन्या को देखकर उनके पिता चंकी पांडे फूले नहीं समा रहे हैं. अब दर्शकों के फीडबैक को लेकर चंकी ने बेटी को पहले से ही तैयार कर रखा है. उन्होंने कहा कि अनन्या पर ट्रोल्स का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वे बहुत समझदार हैं.

Advertisement
चंकी पांडे और उनकी बेटी अनन्या पांडे चंकी पांडे और उनकी बेटी अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

कुछ दिनों पहले रिलीज हुए SOTY 2  के ट्रेलर में अनन्या को देखकर उनके पिता चंकी पांडे फूले नहीं समा रहे हैं. अब दर्शकों के फीडबैक को लेकर चंकी ने बेटी को पहले से ही तैयार कर रखा है. उन्होंने कहा कि अनन्या पर ट्रोल्स का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वे बहुत समझदार हैं. स्टारकिड्स की बात करें तो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बी टाउन में कभी कार्तिक आर्यन के साथ डेट तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर सुर्ख‍ियों में छाई रहती हैं. इन दिनों वे SOTY-2  को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement

फिल्मों में आने से पहले ही अनन्या तीन मैगजीन कवर्स पर नजर आ चुकी हैं. इस बारे में चंकी ने कहा कि अनन्या में कुछ तो बात होगी इसलिए मैगजीन वालों ने खुद ही उसे चुना. वे अनन्या को शूट के लिए इटली लेकर गए थे. अनन्या इस शूट से काफी खुश थीं. एक पोर्टल से बात करने के दौरान चंकी ने बताया- ''अनन्या बहुत ईमानदार है. मैंने उसे दिखावे की जिंदगी से दूर रहने की सीख दी है. मैंने उसे कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री सीखने का एक मंच है. आप गलतियां भी करोगे और उनसे सिखोगे भी. जब तक हो तब तक अच्छा काम करो.'' उन्होंने आगे कहा कि अगले 10-15 साल अनन्या को यहां केवल सीखना है, जहां मैं खुद भी आज तक सीख ही रहा हूं.

सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी व्यक्ति ट्रोलिंग से अछूता नहीं है. इस बारे में चंकी ने कहा, ''अनन्या को भी अपने हिस्से के सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा. वैसे उस पर ट्रोल्स का कोई असर नहीं पड़ेगा. वह ट्रोल्स को हैंडल करने में काफी समझदार हैं. कुछ दिनों पहले अनन्या को SOTY-2 के ट्रेलर में देखकर चंकी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था कि ट्रेलर में उसकी आवाज सुनकर मुझे मेरे करियर की शुरूआती दिनों की याद आ गई. मैंने उसे स्क्रीन पर इतना कॉन्फि‍डेंट देखने की उम्मीद नहीं की थी, मगर शायद वो कैमरा-फ्रेंडली है.

Advertisement

अनन्या की पहली फिल्म SOTY-2 फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया मगर फिल्म में अनन्या का लुक शानदार है. कॉलेज लाइफ पर आधारित इस फिल्म में अनन्या का कॉलेज गोइंग गर्ल लुक परफेक्ट लग रहा है. SOTY-2 के बाद अनन्या को एक और फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट साइन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement