जब करीना को सरोज खान ने दी सलाह- पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला

करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी यादें शेयर की, जब सरोज खान ने उन्हें सबक दिया था. करीना लिखती हैं कि मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला. उन्होंने मुझे यही सिखाया, डांस, मुस्कान और आंखों से मुस्कुराने को कैसे एन्जॉय करते हैं.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

बॉलीवुड में कई दशकों तक कोरियोग्राफी की उस्ताद रहीं सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. सरोज ने लंबे समय तक फिल्मी गानों में कोरियोग्राफी की. छोटे-बड़े कई स्टार्स के साथ काम किया. उस दौर में बॉलीवुड में करीब-करीब हर एक्ट्रेस के किसी ना किसी गाने की उन्होंने कोरियोग्राफी की. इस बीच, उन्हें करीना कपूर खान ने याद करते हुए अपनी यादें साझा की हैं.

Advertisement

करीना ने शेयर किया पोस्ट

करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उस वाक्या के बारे में बताया है जब सरोज खान ने उन्हें सबक दिया था. करीना लिखती हैं, ''मास्टर जी हमेशा मुझसे कहती थीं, पैर नहीं चला सकती तो फेस ही चला. उन्होंने मुझे यही सिखाया, डांस, मुस्कान और आंखों से मुसकुराने को कैसे एन्जॉय करते हैं. उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. जो उन्हें प्यार करता था उनके लिए डांस और एक्सप्रेशन फिर कभी पहले जैसे नहीं होंगे. आपसे प्यार है मास्टर जी, हम फिर डांस करेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'' सरोज खान बॉलीवुड में मास्टर जी, गुरु जी के नाम से भी मशहूर थीं.

सनी देओल से संजय दत्त तक, सरोज खान के इशारे पर इन हीरोज ने किया डांस

एक ट्वीट से सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स में पैदा किया आत्मविश्वास, पोस्ट वायरल

Advertisement

इसी के साथ करीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सरोज खान उन्हें डांस के मूव सीखा रही हैं. फोटो करीना की हिट फिल्मों में से एक जब वी मेट की है. करीना ये इश्क हाये गाने की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. बता दें कि सरोज खान ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. उनका मुंबई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

सरोज खान 71 साल की थी. सरोज का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ. काफी वक्त से उनकी तबियत खराब थी. इसी के कारण वो अस्पताल में भर्ती थीं. सरोज के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement