मेगास्टार चिरंजीवी ने संजय दत्त के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. चिरंजीवी संजय के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मालूम हो कि संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. ये लंग कैंसर तीसरे स्टेज से गुजर रहा है. हर कोई संजय के लिए प्रार्थना कर रहा है.
क्या लिखा चिरंजीवी ने?
चिरंजीवी ने ट्वीट कर लिखा- डियर संजय भाई, ये जानकार बहुत तकलीफ हुई कि आप इस हेल्थ सिचुएशन का सामना कर रहे हैं. लेकिन आप फाइटर हैं. आपने पहले भी कई मुश्किलों का हिम्मत से सामना किया है. इसमें कोई शक नहीं है कि आप इससे भी बाहर निकल जाएंगे. आपके लिए बहुत सारा प्यार. आप जल्दी ही ठीक हो जाएं.
गुड़िया हमारी सभी पे भारी में ट्विस्ट, सभी को हंसाने के लिए आ रहा गब्बर
आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीडियो, देखें लिस्ट
इसी के साथ चिरंजीवी ने एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें संजय उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं.
मालूम हो कि 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त अस्पताल में भर्ती हुए थे. फिर 2 दिन बाद वे डिस्चार्ज हुए. घर लौटने के बाद संजय ने मेडिकल ट्रीटमेंट पर जाने की खबर दी. उन्होंने कहा कि मैं काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा.
इसके बाद संजय के लंग कैंसर की खबर सामने आई. एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय का हाल-चाल जानने के लिए उनके घर भी गए थे.
aajtak.in