बाल कलाकार गौरांश शर्मा 'जीजी मां' में गोविंद उर्फ लड्डू की भूमिका निभाएंगे. उनका यह लुक बॉलीवुड फिल्मों में अभिनेता गोविंदा के स्टाइल से प्रेरित होगा. गौरांश ने कहा, "मुझे लड्डू का लुक और किरदार बहुत पसंद है और मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. लड्डू एक बहुत ही रंगीन किरदार है और मुझे शो में अपने लुक से प्यार है."
शो में सुयश की भूमिका निभा रहे अभिनेता दिशांक अरोड़ा ने कहा, "हम सभी को शो के लिए बहुत उम्मीद थी कि यह कभी बंद न हो और यहां हम शो की दूसरी पारी के साथ हैं." उन्होंने कहा, "सात साल के लीप के साथ, दर्शक बहुत सारे नए नाटक और किरदारों में बदलाव देखेंगे. यहां तक कि हम इसके और लीप को लेकर बेहद उत्साहित हैं."
बता दें कि ये शो लंबे समय से दर्शकों के बीच है. यह लाखों दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस शो में नजर आने वाली दोनों अभिनेत्रियों को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में सास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पल्ल्वी प्रधान को लोगों की जमकर तारीफ मिल रही है.
aajtak.in