Chhapaak Box Office Collection: दूसरे वीकेंड में भी नहीं चला छपाक का जादू, कमाए इतने

फिल्म तानाजी के साथ रिलीज हो रही थी तो ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसे टक्कर दे सकती है मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. फिल्म के दूसरे वीकेंड के कमाई के आकड़ें शेयर किए हैं.

Advertisement
छपाक से दीपिका पादुकोण छपाक से दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है मगर इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रहा है. पिछले हफ्ते किसी भी बड़ी फिल्म के रिलीज के बगैर भी छपाक की कमाई में उत्साहवर्धक इजाफा देखने को नहीं मिला है. जब फिल्म तानाजी के साथ रिलीज हो रही थी तो ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसे टक्कर दे सकती है मगर ऐसा देखने को नहीं मिला. फिल्म के दूसरे वीकेंड के कमाई के आकड़ें शेयर किए हैं.

Advertisement

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक छपाक को ऑडिएंस द्वारा पूरी तरह से नकार दिया गया है. फिल्म को काफी अच्छी शुरुआत मिली थी और इसकी पब्लिसिटी भी काफी अच्छी हुई थी मगर इसके बावजूद फिल्म अपने दूसरे वीकेंड तक आते-आते पूरी तरह से धाराशाई हो गई. फिल्म ने शुक्रवार को 95 लाख की कमाई की. इसके अलावा फिल्म ने शनिवार को 1.40 करोड़ और रविवार को 1.75 करोड़ कमाए. फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 32.48 करोड़ की कमाई कर ली है.

तानाजी ने की शानदार कमाई

वहीं तानाजी द अनसंग वारियर की बात करें को फिल्म ने 10 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं छपाक का बजट 35 से 40 करोड़ बताया जा रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म अभी अपने बजट का हिसाब भी नहीं निकाल पाई है. मेघना गुलजार निर्देश‍ित छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के लाइफ पार्टनर आलोक दीक्षित का किरदार निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement