EC अधिकारियों से भिड़ी कनाडा मॉडल, कैमरा तोड़ने की कोशिश भी की

कनाडा की एक मॉडल शीना लखानी पर आरोप है कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के साथ बदतमीजी की है. इस मॉडल पर आरोप है कि उसने इलेक्शन कमीशन स्क्वाड के एक सदस्य का कैमरा तोड़ने की कोशिश की.

Advertisement
शीना लखानी सोर्स इंस्टाग्राम शीना लखानी सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

कनाडा की एक मॉडल शीना लखानी पर आरोप है कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के साथ बदतमीजी की है. इस मॉडल पर आरोप है कि उसने इलेक्शन कमीशन स्क्वाड के एक सदस्य का कैमरा तोड़ने की कोशिश की. उनकी इस हरकत के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना वीरा देसाई रोड की है. शीना को स्थानीय पुलिस वालों ने रोका था क्योंकि उस क्षेत्र में नाकाबंदी ड्यूटी थी. वहां पर इलेक्शन कमीशन के अधिकारी भी मौजूद थे. शीना ने इस चेकिंग पर आपत्ति जताई और कहा कि वे एनआरआई हैं और उनका इलेक्शन्स से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें चेकिंग के बाद वहां से जाने दिया गया.

Advertisement

अपने दोस्तों के साथ अधिकारियों से भिड़ने पहुंच गई कनाडा मॉडल

एक पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, इसके एक घंटे बाद लखानी दो और लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचती हैं और वहां आकर इलेक्शन कमीशन अधिकारियों के साथ बहस करने लगती हैं. वो ये भी पूछती हैं कि इलेक्शन कमीशन अधिकारियों ने उनके वाहन की वीडियो क्यों बनाई. लखानी इसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड के वीडियोग्राफर पर चीखती हैं और उन्हें धक्का देती हैं और उनसे डिमांड करती हैं कि वे उनकी फुटेज को डिलीट करें. वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें प्रोटोकॉल समझाने की कोशिश भी की लेकिन इसके बावजूद वे शांत नहीं होती हैं. 

कैंसर से जंग लड़ने के बाद वापस लौटे राकेश रोशन, कृष 4 पर काम शुरू

चूंकि लखानी इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों की बात नहीं सुन रही थी, वहां मौजूद स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दिया और फीमेल पुलिस ऑफिसर समेत कुछ पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुंच गए. इलेक्शन कमीशन से आधिकारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शीना को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 353, 186, 427 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.लखानी को बॉम्बे हॉलिडे मेजीस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया और फिर उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement