ब्योमकेश बख्शी: लंच में भी आइसक्रीम खाकर करते थे शूट, ये थी वजह

1993 में आए सीरियल ब्योमकेश बख्शी ने एक्टर रजित कपूर को पहचान दिलाई. रजित कपूर एक थ‍िएटर एक्टर और डायरेक्टर हैं. एक इंटरव्यू में रजित ने शो से जुड़े कुछ मजेदार पहलुओं को साझा किया था. आइए उन अनसुने किस्सों के बारे में जानें.

Advertisement
ब्योमकेश बख्शी ब्योमकेश बख्शी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 90 के दशक के कई शोज को दोबारा दिखाया जा रहा है. इनमें पॉपुलर शो ब्योमकेश बख्शी भी शामिल है. शो में एक्टर रजित कपूर ने डिटेक्ट‍िव की मुख्य भूमिका निभाई है. यूं तो रजित कपूर की बाकी फिल्मों और शोज में हमने उनका शानदार अभ‍िनय देखा है, लेकिन 1993 में आई ब्योमकेश बख्शी कुछ अलग थी. ये वो शो था जिसने उन्हें पहचान दिलाई. एक इंटरव्यू में रजित ने शो से जुड़े कुछ मजेदार पहलुओं को साझा किया था. आइए उन अनसुने किस्सों के बारे में जानें.

Advertisement

रजित ने एक इंटरव्यू में ब्योमकेश बख्शी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा था, 'युगांतर सीरियल में काम करने के दौरान उन्हें ब्योमकेश बख्शी का ऑफर मिला था. इस शो की शूट‍िंग किसी सीरियल की तरह नहीं बल्क‍ि फिल्म की तरह हुई. बाद में जब यह शो एडिट हुआ और डेढ़ साल बाद जब यह ब्रॉडकास्ट हुआ, तो यह बहुत पॉपुलर हो गया, इसका अंदाजा कभी नहीं था. पता नहीं था कि शो के एपिसोड देखने के लिए केमिस्ट भी अपनी दुकान बंद कर लेंगे.'

'इस सीरियल में 33 एपिसोड थे और मैंने पूरे सीरियल को किसी फिल्म की तरह ही शूट किया था. इस शो की अध‍िकांश शूट‍िंग मई-अप्रैल में हुई थी. उस वक्त बहुत गर्मी होती है. इतनी गर्मी होती थी कि लंच में मैं और केके सर सिर्फ आइसक्रीम खाते थे. गर्मी के कारण सारा दिन धोती में घूमना अच्छा लगता था.'

Advertisement

जावेद अख्तर से ट्व‍िटर पर भ‍ि‍ड़े अशोक पंडित, पूछा- तबलीगी जमात पर चुप क्यों?

कोरोना: आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

उरी और राजी में भी कर चुके हैं काम

रजित कपूर एक थ‍िएटर एक्टर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'द मेकिंग ऑफ महात्मा' में काम किया है. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसके अलावा सूरज का सातवां घोड़ा, अग्न‍िसाक्षी में भी उन्होंने यादगार रोल निभाए हैं. ब्योमकेश बख्शी सीरियल उनके करियर का सबसे मशहूर रोल है जिसके लिए लोग उन्हें आज भी उसी रूप में याद करते हैं. उन्होंने उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक, राजी, की एंड का, बार बार देखो जैसी कई फिल्में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement