राहुल बोस ने बुलबुल में निभाया डबल रोल, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस

फिल्म में राहुल बोस भी अहम रोल में हैं. खास बात है इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया है. एक छोटे ठाकुर और एक बड़े ठाकुर का.

Advertisement
राहुल बोस राहुल बोस

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म ‘’बुलबुल’’ 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. एक तरफ जहां दर्शकों को इस फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग पसंद आ रही हैं तो कहानी को लेकर भी दर्शक की राय अच्छी ही है. फिल्म में राहुल बोस भी अहम रोल में हैं. खास बात है इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया है एक छोटे ठाकुर और बड़े ठाकुर का.

Advertisement

2015 में वो दिल धड़कने दो में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखे थे. उसके बाद 2018 में पूर्णा नाम की एक फिल्म में काम किया और लंबे समय के बाद एक मेनस्ट्रीम फिल्म में दिखे . बुलबुल में वो एक बंगाली ठाकुर बने हैं. वे पाउली धाम और तृप्ति डिमरी के पति बने हैं. 1994 में इंग्लिश अगस्त में उन्होंने पहली बार एक बंगाली किरदार निभाया था उसके बाद भी वो और बंगाली किरदार में दिखे. लेकिन धोती कुर्ता पहने वाली 18 वीं शताब्दी के बंगाली वो पहली बार फिल्म बुलबुल में बने हैं.

इस फिल्म को निर्देशित किया है अन्विता दत्त ने. हालांकि, फिल्म की कहानी कई किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन बड़े ठाकुर के किरदार में राहुल बोस की एक्टिंग भी लोगों को काफी रास आ रही है. फिल्म ‘’बुलबुल’’ को लेकर बड़े ठाकुर यानी राहुल बोस से आजतक ने बात की और उन्होंने आजतक के साथ फिल्म पर खुलकर अपनी राय रखी.

Advertisement

एक विलेन के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने फैंस को कहा शुक्रिया

1) राहुल आपको क्या लगता है कि इस फिल्म की USP क्या है ?

राहुल बोस - ‘’हमारी फिल्म में कोई 1 USP नहीं है बल्कि इस फिल्म में 3 USP हैं. पहली ये कि सभी कलाकारों ने एक्टिंग बहुत शानदार की है, अगर आप क्रिएटिव लेवल पर भी देखें तो फिल्म में काफी काम हुआ है जिसे हम लुक ऑफ द फिल्म भी कह सकते हैं और तीसरे बात ये है कि ये फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ अपने दर्शकों को सबक भी देती है. तो इसलिए मैंने कहा कि इस फिल्म के 3 USP प्वाइंट हैं.’’

2) आप हमेशा अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ऐसा क्यों है ?

राहुल बोस- ‘’फिल्मों के मामले में मेरा टेस्ट थोड़ा अलग है या यूं कहें कि चाहे फिल्म हो, म्यूजिक हो या कोई और चीज मेरा टेस्ट थोड़ा हटकर रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा दुनिया को देखने का तरीका भी बाकि लोगों से थोड़ा अलग है. मैं बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर फिल्में नहीं करता हूं. मुझे मेरे हिसाब से जो अच्छी स्क्रिप्ट पसंद आती है, मैं उसे ही करना पसंद करता हूं.’’

Advertisement

पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने किया सैम मानेकशॉ को याद, शेयर किया खास वीडियो

3) इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जो खुद एक फेमस एक्ट्रेस हैं तो उन्होंने खुद इस फिल्म में एक्टिंग क्यों नहीं की ?

राहुल बोस- ‘मुझे लगता है कि ये सवाल अनुष्का के लिए है और मेरा इस पर जवाब देना सही नहीं होगा. क्योंकि मुझे वाकई पता नहीं है. आपको ये सवाल खुद अनुष्का से ही पूछना चाहिए, हां मैं इतना जरुर कह सकता हूं कि फिल्म बुलबुल लोगों को पसंद आ रही है और इस बात से मैं काफी खुश हूं क्योंकि एक कलाकार के तौर पर जब फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो अच्छा लगता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement