एवेंजर्स: एंड गेम में थैनौस को किस तरह खत्म करने की है तैयारी? एक्ट्रेस ने खोला राज

फिल्म के फैंस अब इस बात को लेकर खास तौर पर उत्सुक हैं कि कौन सा किरदार इस फिल्म में सबसे बड़े हीरो के तौर पर उभरेगा.

Advertisement
एवेंजर्स : एंड गेम एवेंजर्स : एंड गेम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. एवेंजर्स की पिछली फिल्म एवेंजर्स: इंफिटी वार का खतरनाक अंत हुआ था जब थैनोस एक झटके में आधे यूनिवर्स को खत्म कर देता है और डॉ स्ट्रेंज, ब्लैक पैंथर, स्पाइडर मैन और स्कारलेट विच क्षणभर में ही मिट्टी में मिल जाते हैं.

Advertisement

फिल्म के फैंस अब इस बात को लेकर खास तौर पर उत्सुक हैं कि कौन सा किरदार इस फिल्म में सबसे बड़े हीरो के तौर पर उभरेगा. इनमें आयरन मैन, थॉर और कैप्टन अमेरिका जैसे सितारों का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा सकता है. हालांकि इस फ्रेंचाइज़ी में ग्रैंड एंट्री के बाद से कैप्टन मार्वल ही सबसे प्रबल दावेदार हैं. माना जा रहा है कि कैप्टन मार्वल थैनौस जैसे खतरनाक विलेन को इस फिल्म में हराने का माद्दा रखता है.

लेट नाइट शो विद स्टीफन कोलबर्ट पर ब्रि लारसन ने मौजूदगी दर्ज कराई. लारसन को हाल ही में टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में भी शामिल किया गया था. लारसन ने इस फिल्म में कैप्टन मार्वल की भूमिका निभाई है. लारसन से पूछा गया कि मार्वल यूनिवर्स आखिर कैसे थानोस को खत्म करने का प्लान कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं प्यार के जरिए उन्हें खत्म करना चाहूंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे वाकई इस प्लान को लेकर गंभीर हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं प्यार से नहीं बल्कि मैं उन्हें पंच करने वाली हूं. इस फिल्म में ब्रि लारसन के अलावा रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवेन्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 26 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement