संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने जितनी जगह खबरों में बनाई उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया है. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करवा रही है. सातवें दिन तक फिल्म ने भारत में 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े को शेयर किया है.
सबसे भावुक सीन, जब 'जौहर' से पहले राजा के हाथों की छाप लेती हैं पद्मावती
वहीं दूसरी तरफ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करके फिल्म की अबतक की कमाई के बारे में जानकारी दी है.
इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 7 दिनों में देश में 155 करोड़ का कारोबार किया है. ग्रॉस इनकम 201.50 करोड़ रुपये है. दूसरी और फिल्म ने विदेशों में भी अब तक 106.50 करोड़ का कारोबार किया है. इस हिसाब से अगर इन दोनों आंकड़ों को जोड़ा जाए तो फिल्म की कुल कमाई 308 करोड़ की हुई है.
FB पर वायरल होने के बाद हटाई पद्मावत, 15 हजार लोगों ने साझा किया
फिल्म पद्मावत की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को देखते हुए दीपिका ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि पहले वो बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर उतनी उत्साहित नहीं होती थीं लेकिन इस बार हैं. दीपिका ने कहा कि वह फिल्म को लेकर मिल रहे रिसपॉन्स से गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
वन्दना यादव