कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने साथ फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. ईशान की पहली फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं.
ईशान की पहली फिल्म निर्देशक माजिद मजिदी की Beyond The Clouds थी. भारत में फिल्म आज ही के दिन 20 अप्रैल को दो साल पहले रिलीज हुई थी. ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की एक क्लिप शेयर की है. उन्होंने लिखा, '2 साल! कैसे समय बीत जाता है.. स्पेशल दिन, स्पेशल लोग... इन सब के लिए आज शुक्रिया.'
ईशान खट्टर की एक्टिंग को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी के हिसाब से ईशान ने अपने आपको ढाल लिया था. ईरानी फिल्म डायरेक्टर माजिद मजिदी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी भाई और बहन के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि फिल्म ने ईशान के करियर में कुछ खास कमाल नहीं किया.
दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' देने वाले जीन डिच का 95 की उम्र में निधन
श्रद्धा कपूर के दांतों का खुला राज, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया सच
इसके बाद ईशान ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अभी वे फिल्म खाली पीली में अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में ईशान ने कैब ड्राइवर का किरदार निभाया है. फैन्स अनन्या और ईशान की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
aajtak.in