कभी धर्म बदलना चाहते थे इरफान, मुश्किल समय में इस इंसान ने दिया साथ

बॉलीवुड के पावरपैक एक्टर इरफान खान 6 जनवरी को 50 साल पूरे कर रहे हैं. इरफान की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जो आप शायद नहीं जानते होंगे. उनके बर्थ डे पर जानें उनसे जुड़ी अनकही बातें...

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

बॉलीवुड के पावरपैक एक्टर इरफान खान 6 जनवरी को 50 साल पूरे कर रहे हैं. इरफान की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं जो आप शायद नहीं जानते होंगे. उनके बर्थ डे पर जानें उनसे जुड़ी अनकही बातें...

1. इरफान खान जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में 7 जनवरी, 1967 का जन्मे थे. पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है.

Advertisement

2. उनके जन्मदिन पर एक अजब किस्सा सामने आया. पठान परिवार के होने के बावजूद इरफान बचपन से ही शाकाहारी हैं. इसलिए उनके पिता उन्हें हमेशा यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया.

3. एनएसडी से प्रशिक्षण लेने के बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया.

ऐश्वर्या राय और इरफान खान DID के सेट पर पहुंचे

4. बता दें कि स्ट्रगल के दिनों में इरफान का साथ उनकी एनएसडी की क्लासमेट सुतपा सिकंदर ने दिया. जब इरफान के पास खाने के पैसे नहीं होते थे तो वो अपने घर से उनके लिए टिफिन लेके आती थीं.

5. इरफान ने जब सुतपा सिकंदर से शादी का फैसला किया तो वो उनके लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार हो गए थे. सुतपा सिकंदर हिंदू थीं और इरफान को धर्म परिवर्तन में कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन सुतपा सिकंदर के घरवालों को उनकी शादी से कोई ऐतराज नहीं था तो फिर इरफान को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी. इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' से विवाह रचाया. उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं.

Advertisement

इरफान खान की फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर रिलीज

6. इरफान खान ने अपने 28 साल के फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड में भी सक्रिय रहे हैं. उन्हें हमने 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'स्पाइडर मैन' जैसी फिल्मों में देखा है.

7. इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2011 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement