काले धन पर नकेल कसने की पीएम मोदी की कोशिश ने हर आम और खास को एक ही साथ लाकर खड़ा कर दिया है. तभी तो हाल में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को भी एटीएम के चक्कर लगाते देख गया.
'हम्मा हम्मा' का नशा फिर से चढ़ेगा 'ओके जानू' के साथ
नोटबंदी में जहां आम आदमी ने कतार में खड़े होकर पसीना बहाया तो अक्सर आम आदमी की परेशानी से रूबरू न होने वाले सेलेब्रिटिज भी नोटबंदी के असर से बच नहीं पाए.
आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'
जल्द ही रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन के सिलसिले के लिए दिल्ली पहुंचे आदित्य रॉय कपूर ने बताया कि ये एक अच्छी पहल है. सभी देशवासियों के लिए, मैं खुद रात को 9 बजे गाड़ी लेकर एटीएम की तलाश में निकलता था और देखता था कि किस एटीएम में लाइन कम लगी है. मजा आता था मुम्बई की सड़कों पर रात में गाड़ी लेकर एटीएम की तलाश में निकलना.
कुछ ऐसा ही हाल फिल्म में आदित्य के साथ लीड रोल में नजर आने वाली श्रद्धा कपूर का भी था. श्रद्धा ने बताया कि मेरा पूरा स्टाफ नाराज हो गया था, सबके चेहरे उतर गये थे, कुछ दिन तक किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है लेकिन जो हुआ अच्छे के लिए हुआ. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' 13 जनवरी को परदे पर दस्तक देगी.
स्वाति रस्तोगी