आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का फर्स्ट लुक आया सामने

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

अद्वेत चंदन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

पिछले दिनों आमिर की एक अलग तरह की दाढ़ी और लंबी मूंछ वाली फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर लीक हुई थी, जिसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अगली फिल्म में इसी अवतार में नजर आएंगे. लेकिन डायरेक्टर अद्वेत चंदन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए आखिरकार 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया.

Advertisement

इस फोटो में आमिर खान रेड और व्हाइट टी-शर्ट में एकदम स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं. वैसे आमिर खान हमेशा ही सरप्राइज देने के लिए तैयार रहते हैं और इस बार भी 'सीक्रेट सुपरस्टार' के जरिए सबको अचंभित करने को तैयार हैं.

इस फिल्म को एक वक्त पर आमिर के मैनेजर रहे अद्वेत डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में कैमियो करेंगे. भले ही वह इस फिल्म में गेस्ट अपियरेन्स कर रहे हैं लेकिन इसके लिए वह 15 दिन शूटिंग करेंगे ताकि वह एक परफेक्ट रोल निभा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement