पॉपुलर कार्टून बॉब द बिल्डर को आवाज देेने वाले विलियम दुफ्रिस का निधन

विलियम दुफ्रिस ने एक ऑडियो ड्रामा में 'स्पाइडर-मैन' में पीटर पारकर का रोल भी अदा किया था.

Advertisement
विलियम दुफ्रिस-कार्टून बॉब द बिल्डर विलियम दुफ्रिस-कार्टून बॉब द बिल्डर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

पॉपुलर कार्टून बॉब द बिल्डर की आवाज रहे वॉइस आर्टिस्ट विलियम दुफ्रिस ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे कैंसर से पीड़ित रहे और कई सालों से इस बीमारी से उनकी जंग चल रही थी.

उनकी कंपनी पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन में साथ काम करने वाले उनके साथियों ने ट्विटर के जरिए विलियम के जाने की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन के को-फाउंडर और ईसी कॉमिक्स के द्वारा प्रायोजित शो द वोल्ट ऑफ हॉरर के डायरेक्टर विलियम दुफ्रिस की कैंसर से मौत हो गई है.'

Advertisement

शुरुआत से थे शो का हिस्सा

खबरों की माने तो दुफ्रिस ने यूएस और कनाडा में बॉब द बिल्डर के 9 सीजनों में बॉब को अपने आवाज दी थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लंदन में रेडियो में काम करने से की थी. इतना ही नहीं उन्होंने एक ऑडियो ड्रामा में 'स्पाइडर-मैन' में पीटर पारकर का रोल भी अदा किया था. विलियम दुफ्रिस ने बॉब द बिल्डर को 75 एपिसोड्स में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद साल 2006 में उनकी जगह ग्रेग प्रूप्स ने ले ली थी.

इसके अलावा उन्होंने बच्चों के शो रॉकी एंड द डोडोस और एनीमे मूवी X और लूपिन III में भी काम किया था. बता दें कि बॉब द बिल्डर कार्टून की शुरुआत 1998 में हुई थी. ये 2000s के बच्चों के पसंदीदा कार्टून में से एक था. इसके अलावा टीवी पर नॉडी और ओसवाल्ड भी फेमस थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement