बालाकोट पर दिमाग खराब हो गया था, मैं सबक सिखाने में भरोसा करता हूं: सनी देओल

हाल ही में बालाकोट पर सनी देओल की एक प्रतिक्रिया काफी वायरल हुई थी. इसमें सनी देओल ने बालाकोट और सीमा पार हुई स्ट्राइक को लेकर अनभिज्ञता जताई थी.

Advertisement
सनी देओल सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. गुरदासपुर सीट पर सनी देओल के आने के बाद इस सीट पर पूरे देश की निगाहें हैं. हाल ही में बालाकोट पर सनी देओल की एक प्रतिक्रिया काफी वायरल हुई थी. इसमें सनी देओल ने बालाकोट और सीमा पार हुई स्ट्राइक को लेकर अनभिज्ञता जताई थी.

Advertisement

अब आज तक ने बालाकोट पर सनी के विवादित प्रतिक्रिया के बारे में बात की. सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह ने सनी देओल से पूछा, क्या आपको बालाकोट विवाद के बारे में सचमुच नहीं पता है, या उस वक्त परिस्थितियां ऐसी थीं? एक्टर से नेता बने सनी देओल ने कहा, "ऐसा हो ही नहीं सकता कि नहीं मालूम हो. बस जिस वक्त ये सवाल पूछा गया उसी वक्त पापा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. पापा से जुड़े उस सवाल के चलते मेरा दिमाग थोड़ा खराब हो गया था. जाट हूं तो दिमाग थोड़ा घूम गया था."

सनी देओल ने कहा कि उस वक्त वह थोड़ा खो गए थे. उनसे कुछ अनाप-शनाप हो गया था. इसके बाद श्वेता ने सनी देओल से बालाकोट को लेकर उनके विचार पूछे, जिस पर सनी ने कहा, "मैं तो मानता हूं कि दुश्मन कुछ करेगा तो उसको उड़ाना जरूरी है."

Advertisement

"मैंने बॉर्डर जैसे फिल्में की हैं, क्योंकि मैं हूं ही उस तरह का. आतंकवादी कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हल्के में लिया जाना चाहिए. देश के भीतर ये चीजें नहीं होनी चाहिए, और जब भी इस तरह की कोई चीज होती है तो हमें तुरंत उन पर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए."

ख़ास बातचीत में सनी देओल ने यह भी बताया कि जो सभाएं वो करते हैं उनमें सबसे ज्यादा ज्यादा ढाई किलो वाले संवाद की ही डिमांड की जाती है. ये संवाद बोलकर उनका गला भर आया है. मैं बोल ही नहीं पा रहा था. सनी ने बताया कि गुरदासपुर में वो फिटनेस के लिए समय निकाल रहे हैं. यहां उनका एक जिम भी है. सुबह उठ कर पहले वर्कआउट करते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement