जब साजिद ने रितेश पूछा सवाल, सुना है आप गे हैं? सुनकर एक्टर ने छोड़ा शो

साजिद खान ने खुद रितेश से पूछा था कि एक मैगजीन में छपा था कि वे गे हैं और उनका रिश्ता साजिद के साथ है. क्या ये सच है? इस पर रितेश, साजिद से नाराज हो गए थे और उनका शो छोड़कर जाने लगे थे. बाद में साजिद ने उनसे माफी मांगी और उन्हें रुकने को कहा था. 

Advertisement
रितेश देशमुख रितेश देशमुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

ये उस समय की बात है जब रितेश देशमुख के अफेयर के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे. उस समय रितेश, जेनेलिया को डेट कर रहे थे और हर स्टार कपल की तरह ये दोनों भी एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बता रहे थे. उस समय रितेश देशमुख की सेक्सुअलिटी की चर्चा भी काफी हुआ करती थी.

लोगों का मानना था कि रितेश देशमुख गे हैं और उनका अफेयर डायरेक्टर साजिद खान से चल रहा है. साजिद ने अपने शो सजिद सुपरस्टार्स पर भी रितेश से इस बारे में सवाल किया था. साजिद ने अपने शो पर रितेश देशमुख को बुलाया था. उस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की एक क्लिप चलाई गई, जिसमें मलाइका ने साजिद और रितेश से उनके रिलेशनशिप में होने की सच्चाई के बारे में पूछा था?

Advertisement

इसके बाद साजिद ने खुद रितेश से पूछा था. साजिद ने कहा- एक मैगजीन में छपा है कि रितेश गे हैं. और आप मेरे साथ रिलेशन में हैं. क्या ये सच है? इस पर रितेश, साजिद से नाराज हो गए थे और उनका शो छोड़कर जाने लगे थे. बाद में साजिद ने उनसे माफी मांगी और उन्हें रुकने को कहा था.

जेनेलिया संग रिलेशन पर क्या बोले रितेश?

इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान रितेश से जेनेलिया के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था. उन्होंने बताया था कि जेनेलिया और वो दोस्त हैं. रितेश ने कहा था, 'मैं काफी समय से कह रहा हूं कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मैं अपने रिश्ते में होने, ना होने की बात का जवाब देते-देते थक गया हूं. मैं यंग हूं और मुझे लगता है कि मैं लड़कियों के साथ घूम सकता हूं. जब मैं लड़कों के साथ घूमता हूं तो लोग मुझे गे बोलते हैं. अब मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं.  तो मैंने फैसला किया है कि मैं इन बातों को इग्नोर कर आगे बढ़ता हूं और अपनी जिंदगी जीता हूं.'

Advertisement

बता दें कि रितेश देशमुख ने लगभग 8 साल तक जेनेलिया डि‍सूजा को डेट करने के बाद 2012 में उनसे शादी कर ली थी. दोनों की शादी के चर्चे खूब हुए थे. अब इन दोनों के दो बेटे हैं और ये खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement