इस फिल्म में डब की गई थी रानी मुखर्जी की आवाज, एक्ट्रेस को नहीं आई थी पसंद

रानी के पिता राम मुखर्जी बंगाली फिल्मों के निर्देशक थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी. हालांकि उन्हें पहचान आमिर खान संग आई फिल्म गुलाम से मिली.

Advertisement
रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं. फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली रानी आज हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं.

रानी के पिता राम मुखर्जी बंगाली फिल्मों के निर्देशक थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी. हालांकि उन्हें पहचान आमिर खान संग आई फिल्म गुलाम से मिली.

Advertisement

गुलाम में रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी आवाज को फिल्म में डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाया गया था? माना जाता है कि रानी मुखर्जी को अपनी डब आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा:

रानी ने बताया किस्सा

एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने अपनी अलग आवाज के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था, ‘राजा की आएगी बारात में मैंने अपनी आवाज दी थी. गुलाम में आमिर खान, मुकेश भट्ट और विक्रम भट्ट को लगा कि मेरी आवाज में वो बात नहीं है, जो उस समय हीरोइनों की आवाज में होता था. आमिर ने मुझसे बात की और कहा तुम श्रीदेवी की फैन हो और उनकी आवाज को बहुत सारी फिल्मों में डब किया गया था. तो इससे कुछ नहीं होता. हमें फिल्म की अच्छाई के लिए सबकुछ करना चाहिए.’

Advertisement

माना जाता है कि अपनी आवाज के बदले जाने पर रानी को बुरा लगा था और उन्हें अपनी डब आवाज पसंद नहीं आई थी. उनका कहना था कि वे इस आवाज के साथ अपने किरदार से जुड़ नहीं पाईं और कभी भी अपने डायलाग को वैसे नहीं कहती जैसी डबिंग आर्टिस्ट ने कहा.

कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका पर बरसा सोशल मीडिया, कहा- 'गैरजिम्मेदारी की हद'

कोरोना वायरस से बचाव के लिए शाहरुख खान ने की अपील, Video

आमिर खान ने मांगी थी माफी

रानी के मुताबिक बाद में आमिर खान ने फिल्म गुलाम में उनकी आवाज ना लेने के लिए माफी भी मांगी थी. असल में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी ने अपनी आवाज दी थी, जिसकी तारीफ हर जगह हुई. इसके बाद आमिर खान ने रानी ने बात की थी.

रानी ने इंटरव्यू में बताया था कि आमिर ने किसी और की आवाज लेने के लिए उनसे माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है आमिर ने मुझे कुछ कुछ होता है के बाद कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा कि उन्हें लगता है उनसे मेरी आवाज डब करवाकर बड़ी गलती हो गई है. मेरे लिए वो बहुत अच्छा पल था, क्यूंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. ये बात कि उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि ये सही नहीं था, मुझ जैसी नई एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात थी.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement