बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड रोमांटिक जोड़ियों में से एक करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी जल्द ही आपको वेब सीरीज डेंजरस के जरिए OTT प्लेटफॉर्म MX Player पर दिखने वाली है. आजतक के साथ बात करते हुए करण-बिपाशा ने ना सिर्फ अपनी वेब सीरीज डेंजरस के बारे में बात की, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया.
सवाल – आप दोनों फिल्म अलोन के बाद एक बार फिर इस वेब सीरीज में साथ दिखने वाले हैं, कैसी फीलिंग है ?
बिपाशा – सही कह रहे हैं आप अलोन के बाद हम दोनों ने इस वेब सीरीज में साथ काम किया है. मैं इस बात से खुश हूं कि हम शादी के बाद फिर से साथ में स्क्रीन पर दिखेंगे और दर्शक हमारा काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.
सवाल – फिल्म अलोन के डायरेक्टर भी भूषण पटेल ही थे और अब इस वेब सीरीज के डायरेक्टर भी भूषण पटेल ही हैं. तो इस वेब सीरीज में खास क्या है ?
बिपाशा – देखिए पहली बात तो ये है कि ये कोई सुपर नेचुरल थ्रिलर नहीं है, ये सिर्फ एक थ्रिलर है जिसमें मैं एक स्कॉटलैंड यार्ड की डिटेक्टिव का रोल प्ले कर रही हूं तो इस सीरीज में काफी कुछ नया है , अलग है और मजेदार है.
सवाल – करण जब आप दोनों की शादी हुई तो बिपाशा उस वक्त एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और अब वो आपकी बीवी हैं. तो आपको क्या लगता है कि पहले की बिपाशा में और अब की बिपाशा में क्या फर्क आया है ?
करण – जी कोई फर्क नहीं आया है. बिपाशा अभी भी वैसी ही हैं जैसे पहले थीं. एक सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके काम करने का तरीका भी वैसे ही है. तो मैं बिपाशा को लेकर कोई भी कम्पेयर या कम्पलेंट नहीं कर सकता हूं. ये जैसे पहली थीं अभी भी बिल्कुल वैसी ही हैं.
आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीडियो, देखें लिस्ट
सवाल – आप दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिर आप दोनों ने एक साथ काम करने में इतना वक्त क्यों लिया ?
बिपाशा – देखिए ये मेरा ही फैसला था क्योंकि मैं 15 साल की उम्र से काम करती आ रही हूं. तो शादी के बाद मैं कुछ वक्त अपने आपके लिए चाहती थी और दूसरी बात मैंने ये भी डिसाइड किया था कि मैं हर बार सिर्फ करण के साथ ही काम नहीं करूंगी. मतलब मैं चाहती हूं कि एक कपल की तरह हम साथ में काम तो करें लेकिन हर बार नहीं.
सवाल – आपकी वेब सीरीज डेंजरस में म्यूज़िक का कितना रोल है ?
बिपाशा – इसका म्यूज़िक बहुत बेहतरीन है और सिचुएशन के मुताबिक है, ऐसा नहीं है कि मीका सिंह प्रोड्यूसर हैं तो बिना मतलब के बीच में म्यूजिक डाला गया हो, जहां गाने की जरूरत है गानों को वहीं डाला गया है.
सवाल – डांस रिएलिटी शो नच बलिए के लिए एक बार फिर से आप दोनों के नामों की चर्चा है तो कितनी सच्चाई है इसमें ?
बिपाशा – (हंसते हुए) हम दोनों साथ में तो नाचेंगे नहीं लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है.
सवाल – वेब सीरीज डेंजरस के बाद आप लोगों का अगला प्लान क्या है ?
चौथी बार पिता बनेंगे सैफ अली खान, गुडन्यूज पर बेटे इब्राहिम ने कैसे किया रिएक्ट?
करण– फिलहाल तो अभी हम दोनों आपको घर पर ही मिलेंगे (हंसते हुए).
बिपाशा - कभी-कभी इंस्टाग्राम पर भी दिख जाएंगे , मुझे लगता है कि थोड़े महीनों की बात है ये मुश्किल वक्त भी निकल जाएगा , हमें ये जो वक्त मिला है, हमें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए, मैं आजकल अपने पौधों पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं, मैं मैडिटेशन करती हूं, पहले मैं खाना नहीं बनाती थी लेकिन आजकल खाना भी मैं ही बनाती हूं,
करण – हां ये तो है कि बिपाशा खाना बहुत अच्छा बनाती हैं और उसे सजाती भी बहुत अच्छे से हैं.
अमित त्यागी