बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर चाहे ज्यादा एक्टिव ना रहे. लेकिन वे अपने फैंस संग इंटरेक्शन करने से नहीं चूकते. साथ ही फैंस को मोटिवेट करने और उन्हें गाइड करने से पीछे नहीं हटते. अब सिद्धार्थ शुक्ला ने एक ट्विटर यूजर की मदद कर फैंस का दिल जीत लिया है.
सिद्धार्थ ने की ट्विटर यूजर की मदद
दरअसल, एक यूजर ने सिद्धार्थ से उनके कोरोना पॉजिटिव पिता को अस्पताल में बेड अरेंज करवाने के लिए मदद मांगी थी. हालांकि सिद्धार्थ ने यूजर का ये मैसेज लेट देखा. लेकिन जब उन्होंने मैसेज पढ़ा तो तुरंत यूजर के पिता को अस्पताल में बेड दिलवाने में मदद की. यूजर ने ट्वीट में लिखा था- डियर सिद्धार्थ शुक्ला मुझे आपकी मदद की जरूरत है. मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अंधेरी के ब्रह्मकुमारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है लेकिन वहां बेड की दिक्कत है. अगर आप वहां किसी को जानते हैं तो कोई मदद कर सकते हैं?
इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- सॉरी अभी आपका ट्वीट देखा. क्या आपके पिता ठीक है. प्लीज मुझे 5 मिनट दो, मैं देखता हूं. मुझे बताना क्या उन्हें अभी भी मदद चाहिए और मैं कैसे तुमसे संपर्क कर सकता हूं.
इस हॉलीवुड स्टार के दीवाने हैं रणबीर कपूर, भारत आने पर यूं छुए थे एक्टर के पैर
बाबिल ने शेयर की इरफान-संजय दत्त की फोटो, बोले- संजू बाबा ने हमेशा की मदद
दूसरे ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा- यूजर से बात हो गई है. उनके पिता के लिए अस्पताल में बेड का अरेंजमेंट भी हो गया है. लेकिन अभी उनके पिता को इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें दूसरे अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ट्विटर यूजर ने इस मदद के लिए बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ का शुक्रिया अदा किया. वहीं एक्टर के फैंस भी उनकी इस नेकदिली के कायल हो गए और उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.
aajtak.in